HomeUttar PradeshAgraजानना जरूरी: क्या आपने भी बदल लिया है अपना घर? तो इस...

जानना जरूरी: क्या आपने भी बदल लिया है अपना घर? तो इस तरह आधार में अपडेट करवाएं नया एड्रेस

Address Update On Aadhaar Card: अगर आप भी अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवाना चाहते हैं तो करवा सकते हैं जिसका तरीका बेहद आसान है।

Aadhaar Address Update Process In Hindi: हमें अपनी पहचान बतानी हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो, किसी सरकारी या गैर-सरकारी योजना में आवेदन करना हो या फिर सब्सिडी के लिए अप्लाई करना हो आदि। ऐसे ही नाजाने कितने कामों के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।

Advertisements

वहीं, आधार में बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है जिन्हें कई बार हमें अपडेट करवाना होता है। जैसे, अगर आपने अपना घर बदला है तो आपको आधार में एड्रेस अपडेट करवाना होता है। अगर आपको भी अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवाना है तो आप इसका तरीका यहां जान सकते हैं। आप यहां ये भी जान सकते हैं कि आधार में एड्रेस अपडेट करवाने के लिए आपको कितना शुल्क देना होता है।

Advertisements
इस तरह करवा सकते हैं आधार में एड्रेस अपडेट:-

स्टेप नंबर 1

  • अगर आपने भी अपना घर बदला है या किसी कारण आपको अपने आधार में घर का पता बदलवाना है तो इसका तरीका है जिससे आप ये बदलवा सकते हैं
  • एड्रेस अपडेट करवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होता है
  • फिर केंद्र पर जाकर आपको अपॉइंटमेंट लेनी होती है
    स्टेप नंबर 2
    • फिर जिस दिन आपको बुलाया जाता है उस दिन केंद्र पर जाना होता है
    • इसके बाद यहां से आपको करेक्शन फॉर्म लेना होता है
    • इस फॉर्म को आपको भरना है जिसमें आपको अपना नाम और आधार नंबर जैसी मांगी गई जरूरी जानकारियां भरनी होती हैं
    • साथ ही इस फॉर्म में आपको ये भी बताना होता है कि आपको अपना पता बदलवाना है
      स्टेप 3
      • अब जब आप पूरा फॉर्म भर चुके हैं तो अब बारी है इसके साथ संबंधित दस्तावेज लगाने की
      • आपको फॉर्म के साथ बिजली के बिल की कॉपी, पानी के बिल की कॉपी या नए एड्रेस का कोई भी प्रूफ लगाना होता है
      • साथ ही दस्तावेज की ऑरिजनल कॉपी भी साथ में रखें
        स्टेप 4
        • इसके बाद फॉर्म लेकर संबंधित अधिकारी के पास जाएं
        • वहां पर आपसे फॉर्म लेकर आपका सत्यापन किया जाता है
        • इसके लिए आपके बायोमेट्रिक लिए जाते हैं
        • फिर सबकुछ सही पाए जाने पर आपके आधार में नया एड्रेस अपडेट कर दिया जाता है
        • नया एड्रेस कुछ दिनों के भीतर अपडेट हो जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments