Agniveer Bharti 2025: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 है। इस बार आवेदन प्रक्रिया में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जैसे कि अब अभ्यर्थी एक ही आवेदन फॉर्म के माध्यम से दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army Agniveer Recruitment 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य अभ्यर्थी 12 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और महिला सैन्य पुलिस जैसे विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इसके अतिरिक्त, हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर, जेसीओ कैटरिंग और जेसीओ धार्मिक शिक्षक पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।