HomeUttar PradeshAgraWPL 2025: फाइनल में सीधे पहुंचने से चूकी MI, राह का कांटा...

WPL 2025: फाइनल में सीधे पहुंचने से चूकी MI, राह का कांटा बनी RCB, अब खेलना होगा गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता टीम ने स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में मुंबई निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 188 रन बना सकी।

Advertisements
Advertisements

स्नेह राणा और किम गार्थ की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 11 रन से हरा दिया। मंगलवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता टीम ने स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में मुंबई निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 188 रन बना सकी।

Advertisements
मुंबई ने गंवाया फाइनल के लिए सीधे क्वालिफाई करने का मौका
इस हार के साथ हरमनप्रीत कौर की पलटन फाइनल के लिए सीधे क्वालिफाई करने से चूक गई। अब उन्हें गुजरात जाएंट्स के खिलाफ गुरुवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है। इस मैच में जीतने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। बता दें कि, मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम 10 अंक और +0.396 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर रही। दिल्ली ने आठ में से पांच मैच जीते।

महिला प्रीमियर लीग 2025 की अंक तालिका

टीम मैच जीते हारे अंक नेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स (Q) 8 5 3 10 0.396
मुंबई इंडियंस 8 5 3 10 0.192
गुजरात जाएंट्स  8 4 4 8 0.228
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  8 3 5 6 -0.196
यूपी वॉरियर्स  8 3 5 6 -0.624

सिवर ब्रंट के अलावा नहीं चला मुंबई का कोई बल्लेबाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब हुई। 32 के स्कोर पर टीम ने दो विकेट गंवाए। स्नेह राणा ने हीली मैथ्यूज (19) और अमेलिया कर (9) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद मोर्चा नेट सिवर ब्रंट ने संभाला। एक छोर पर खड़ीं ब्रंट टीम को धीरे-धीरे लक्ष्य की तरफ ले जा रही थीं लेकिन बाकी बल्लेबाज नियमित अंतराल पर अपना विकेट गंवा रहे थे। 32 वर्षीय ऑलराउंडर ने 35 गेंदों में 69 रन बनाए। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिल सकीं। मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने 20, अमनोजत ने 17, यास्तिका भाटिया ने चार, सजीवन सजना ने 23, जी कमालिनी ने छह, संस्कृति ने 10 रन बनाए। वहीं, शबनम इस्माइल और परुनिका सिसोदिया क्रमश: चार और बिना खाता खोले नाबाद रहीं। आरसीबी के लिए स्नेह राणा ने तीन विकेट लिए जबकि किम गार्थ और एलिस पेरी को दो सफलताएं मिलीं। वहीं, हेदर ग्राहम और जॉर्जिया वेयरहम को एक-एक विकेट मिला।

आरसीबी के बल्लेबाजों ने किया मुंबई के गेंदबाजों को परेशान
इस मुकाबले में सब्बिनेनी मेघना और स्मृति मंधाना ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई। हीली मैथ्यूज ने मेघना को अपना शिकार बनाया। वह 13 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद कप्तान मंधाना को एलिस पेरी का साथ मिला। दोनों ने 100 का आंकड़ा छूने के लिए 49 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी निभाई, जिसे अमेलिया कर ने तोड़ा। उन्होंने मंधाना को शबनम इस्माइल के हाथों कैच कराया। वह 37 गेंदों में 53 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। आरसीबी के लिए इस मैच में ऋचा घोष ने 36 रन बनाए। वहीं, एलिस पेरी 49 और जॉर्जिया वेयरहम 31 रन बनाकर नाबाद रहीं। मुंबई के लिए हीली मैथ्यूज ने दो और अमेलिया कर ने एक विकेट हासिल किया।
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments