HomeUttar PradeshAgraBox Office Report Tuesday: 'छावा' की दहाड़ सुन फूलीं 'क्रेजी' की सांसें,...

Box Office Report Tuesday: ‘छावा’ की दहाड़ सुन फूलीं ‘क्रेजी’ की सांसें, जानें विक्की-सोहम की फिल्मों का हाल

Box Office Report Tuesday: सिनेमाघरों में छावा और क्रेजी फिल्म दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। एक ओर जहां छावा अब 600 करोड़ कमाने की ओर कदम बढ़ा चुकी है तो वहीं, क्रेजी बजट का आधा हिस्सा ही निकाल पाई है।

Advertisements
बीते हफ्ते का शुक्रवार सिनेमाघरों में सूखा रहा। इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई, बल्कि पिछली फिल्में ही दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, जिनमें भी केवल अब विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ में ही जान बची है, जबकि सोहम शाह की क्रेजी तो कब का बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी है। चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों का मंगलवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा।
छावा’ की 26वें दिन की कमाई
14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म पहले दिन से ही दर्शकों के बीच छाई हुई है। फिल्म अपने चौथे हफ्ते में है। हालांकि, अपने चौथे हफ्ते के दौरान फिल्म गिरावट के साथ कमाई कर रही है। मंगलवार को सिनेमाघरों में ‘छावा’ का 26वां दिन था। फिल्म ने इस दिन 5.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सोमवार को फिल्म ने छह करोड़ रुपये कमाए थे, जिसके मुकाबले बीते दिन गिरावट दर्ज की गई।
छावा’ की कुल कमाई
हालांकि, फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने ‘गदर 2’ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही फिल्म इस हफ्ते 500 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हुई थी। वहीं, इसके साथ ही फिल्म ने 600 करोड़ रुपये कमाने की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। वहीं, ‘छावा’ की कुल कमाई की बात करें तो अब तक यह फिल्म 530 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
क्रेजी’ की 12वें दिन की कमाई
28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘क्रेजी’ की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म सिनेमाघरों से इस हफ्ते के अंत तक पूरी तरह से विदाई ले लेगी। ‘क्रेजी’ ने एक करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। बीते दिन फिल्म का सिनेमाघरों में दूसरा मंगलवार था। वहीं, अपनी रिलीज के 12वें दिन भी फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। 12वें दिन क्रेजी ने 40 लाख रुपये की कमाई की है।
क्रेजी’ की कुल कमाई
पहले दिन से ही कमाई के मामले में ‘क्रेजी’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। सोमवार को भी फिल्म ने 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन बीते दिन मंगलवार को इसकी कमाई में पांच लाख रुपये की गिरावट देखी गई है। वहीं, फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म अब तक 10.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है। हालांकि, फिल्म ने अपने बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा निकाल लिया है। फिल्म 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी।
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments