HomeInternationalDonald Trump: ट्रंप ने खरीदी लाल रंग की टेस्ला कार, बोले- मस्क...

Donald Trump: ट्रंप ने खरीदी लाल रंग की टेस्ला कार, बोले- मस्क को देशभक्त होने के लिए सजा नहीं दी जा सकती

ट्रंप ने कहा कि ‘जब मैंने देखा कि मस्क और उनकी कंपनी को निशाना बनाया जा रहा है तो मैंने टेस्ला कार खरीदने का फैसला किया। यह सार्वजनिक तौर पर हुई खरीद थी और वे (एलन मस्क) अच्छा काम कर रहे हैं।’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की खूबसूरत लाल रंग की कार खरीदी है। ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एलान किया था कि वे एक टेस्ला कार खरीदेंगे ताकि एलन मस्क का समर्थन किया जा सके। इसके बाद मंगलवार को व्हाइट हाउस के बाहर एलन मस्क की कंपनी की 4-5 गाड़ियां पार्क की गईं, जिनमें साइबर ट्रक भी शामिल था। इनमें से ट्रंप ने अपने लिए लाल रंग की कार को पसंद किया।

Advertisements
ट्रंप ने एलन मस्क को बताया देशभक्त
डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी दक्षता विभाग की कमान संभाल रहे एलन मस्क की तारीफ भी की और उन्हें एक अच्छा इंसान और देशभक्त करार दिया। ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जब मैंने देखा कि मस्क और उनकी कंपनी को निशाना बनाया जा रहा है तो मैंने टेस्ला कार खरीदने का फैसला किया। यह सार्वजनिक तौर पर हुई खरीद थी और वे (एलन मस्क) अच्छा काम कर रहे हैं।’

Advertisements

ट्रंप द्वारा टेस्ला कार ऐसे समय खरीदी गई है, जब टेस्ला के शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही है। राष्ट्रपति चुनाव में मस्क द्वारा डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया गया है और उसके बाद सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के रूप में जिस तरह से मस्क ने संघीय सरकार के खर्च में बड़े पैमाने पर कटौती की है और बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला है, उससे मस्क अपने आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।
टेस्ला की कारों और शोरूम को बनाया जा रहा निशाना
ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ लोगों के समूह द्वारा मस्क के साथ गलत किया जा रहा है। मैं चाहता हूं कि लोग ये समझें कि देशभक्त होने के लिए मस्क को सजा नहीं दी जा सकती। ट्रंप ने कहा कि हिंसक प्रदर्शनों को घरेलू आतंकवाद माना जाएगा। बता दें कि हाल के दिनों में टेस्ला की कई गाड़ियों में सार्वजनिक तौर पर सड़कों पर तोड़फोड़ की गई। साथ ही टेस्ला के शोरूमों को भी निशाना बनाया गया। टेस्ला के चार्जिंग स्टेशन भी निशाने पर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments