रिलायंस जियो और एयरटेल ने भारत में स्टारलिंक हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट लाने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ करार किया है, हालांकि इस समझौते को तभी अमली जामा पहनाया जा सकता है, जब स्पेसएक्स को केंद्र सरकार से भारत में स्टारलिंक की सेवाएं उपलब्ध कराने की मंजूरी दी जाएगी।
हाल ही में जियो और एयरटेल ने एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत भारत में जियो और एयरटेल सैटेलाइट इंटरनेट की सर्विस देंगे। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि उन दूर दराज इलाकों में भी इंटरनेट की सर्विस मिल सकेगी जहां सेलुलर नेटवर्क उपलब्ध नहीं है या फिर जहां टावर नहीं लगाए जा सकते हैं। आइए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर यह सैटेलाइट इंटरनेट क्या है और काम कैसे करता है। इसके फायदे क्या हैं?