नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर लगाए गए निलंबन को हटा दिया है। इस फैसले के बाद पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इसे खिलाड़ियों की जीत करार दिया।
26 महीने के संघर्ष के बाद महासंघ बहाल
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “यह संघर्ष करीब 26 महीने तक चला और आज सरकार ने कुश्ती महासंघ को बहाल कर दिया है। हम सरकार और खेल मंत्री का धन्यवाद करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान खिलाड़ियों और जूनियर पहलवानों को सबसे अधिक नुकसान हुआ, लेकिन जो लोग इस मामले में साजिश कर रहे थे, उनकी मंशा पूरी नहीं हो पाई।
कुश्ती टूर्नामेंट जल्द शुरू करने की मांग
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि अब महासंघ को पहले की तरह सभी कुश्ती टूर्नामेंट जल्द से जल्द आयोजित करने चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को फिर से अवसर मिल सके।
“खेल और खिलाड़ियों के हित में हमारी भूमिका बनी रहेगी”
उन्होंने स्पष्ट किया कि अब उनका WFI के प्रशासनिक मामलों से कोई संबंध नहीं है, लेकिन खेल और खिलाड़ियों के हित में उनकी भूमिका बनी रहेगी।
XMT News के लिए रिपोर्ट