HomeUttar PradeshAgraImtiaz Ali: इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर इम्तिआज अली ने...

Imtiaz Ali: इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर इम्तिआज अली ने रखी अपनी राय, आलिया पर भी बोले

Imtiaz Ali: निर्देशक इम्तिआज अली ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 20 साल पुरे कर लिए हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने करियर के बारे में बात की है। उन्होंने ‘हाइवे’ फिल्म का भी जिक्र किया है।

Advertisements
Advertisements

निर्देशक इम्तिआज अली ने ‘सोचा न था’ (2005) फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। इस साल इम्तिआज अली ने सिनेमा में 20 साल पूरे कर लिए हैं। उनका ये सफर बहुत शानदार रहा। अपने इस सफर में उन्होने ‘जब वी मेट’, ‘हाइवे’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्में निर्देशित कीं।

Advertisements
जमीन पर सबसे ज्यादा किस्मतवाला इंसान हूं
इम्तिआज अली के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है ‘यह सपने में दौड़ने जैसा है। मैंने यहां पहुंचने की कभी उम्मीद नहीं की थी। मैं अब भी भरोसा नहीं कर पा रहा हूं कि मैं यहां हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं इतना अच्छा काम कर रहा हूं और इसके लिए मुझे पैसे मिल रहे हैं। मैं जमीन पर सबसे ज्यादा किस्मतवाला इंसान हूं। क्योंकि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में दूसरे लोगों से समर्थन मिला है।’
इस तरह से ‘हाइवे’ में आलिया को लिया गया
यह दिलचस्प है कि इम्तिआज अली की ‘हाइवे’ 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट हैं। इस पर बात करते हुए इम्तिआज अली ने कहा कि हाइवे में आलिया भट्ट की जगह पर किसी अनुभवी अभिनेत्री को लेने वाला था। लेकिन जब उनसे मिला तो मुझे लगा कि आलिया में इसे करने की काबिलियत है और उन्होंने इसे मजेदार तरीके से किया। मुझे एक ऐसा शख्स मिल रहा था जिसके पास भावनात्मक गहराई है और वह बहुत युवा है। इस तरह कास्टिंग का काम हुआ।

हर किसी ने दिया इम्तिआज अली का साथ
उनके मुताबिक हर कोई उत्साहित था। मैं पहले से ही ‘तमाशा’ बना रहा था। हालांकि रणबीर कपूर ने मुझसे कहा कि मैं तमाशा से पहले हाइवे बनाउं, क्योंकि मुझे बीच में वक्त मिला था। साजिद नाडियाडवाला जो इस फिल्म के निर्माता हैं उन्होंने भी हमें उत्साहित किया। हर किसी को इस कहानी से लगाव था, हालांकि ये थोड़ी अलग थी। इम्तिआज अली की सबसे आखिरी फिल्म ‘अमर सिंह चमलिका’ थी। इसमें प्रणति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ हैं। फिल्म को अच्छी कामयाबी मिली है।
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments