HomeUttar PradeshAgraJaved Akhtar: ‘उनकी फिल्में 600-700 करोड़ कर रही और हमारी…’ गीतकार ने...

Javed Akhtar: ‘उनकी फिल्में 600-700 करोड़ कर रही और हमारी…’ गीतकार ने हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर किया कटाक्ष

Javed Akhtar: हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेता आमिर खान ने बॉलीवुड फिल्मों के गिरते ग्राफ को लेकर चर्चा की। जावेद अख्तर ने कहा कि उनकी फिल्में 600-700 करोड़ रुपये कमा रही और कुछ अच्छी हिंदी फिल्में भी उन्हीं के भरोसे चली हैं। आइए जानत हैं कि जावेद साहब ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisements
Advertisements

हिंदी में डब की गई साउथ की फिल्मों की सफलता और बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों का गिरता स्तर आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है। अब इसे लेकर गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेता आमिर खान ने बड़ी बात कही है। आमिर खान ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म हिंदी फिल्मों के ना चलने का प्रमुख कारण है। यही है हमारा बिजनेस मॉडल। जानिए पूरी बात।

Advertisements
हिंदी फिल्में भी साउथ डायरेक्टर के भरोसे हैं
आमिर खान और जावेद अख्तर एक समारोह में पहुंचे, जहां अभिनेता से जावेद साहब ने पूछा कि बॉलीवुड फिल्में क्यों नहीं चल पा रही हैं? साउथ की डब फिल्में जहां 600-700 करोड़ रुपये कमाई कर रही हैं, वहीं बॉलीवुड की कुछ फिल्में भी साउथ डायरेक्टर के भरोसे हिट हो रही हैं। इसके पीछे क्या कारण हैं। आमिर ने जवाब में ओटीटी को कारण बताया।

यह हमारा बिजनेस मॉडल है
अभिनेता ने ओटीटी को दोषी बताते हुए कहा कि हम अपने दर्शकों को कहते हैं कि आइए टिकट लीजिए, अगर आप नहीं आ पा रहें हैं तो हम आपके घर आ रहे हैं। सात-आठ हफ्ते के अंदर वही फिल्म ओटीटी पर आ जाती है। यही हमारा बिजनेस मॉडल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले वह मनोरंजन के लिए फिल्में देखने जाते थे, अब उनके जेब मनोरंजन हैं। इसने कारोबार को पूरी तरह खत्म कर दिया है।

वो अपने मूल को भूल गए हैं
साउथ की फिल्मों के ब्लॉकबस्टर होने पर जावेद ने आमिर खान से सवाल किया कि हम अलग क्यों हैं? इस पर अभिनेता ने कहा कि हिंदी सिनेमा के निर्देशक अपने मूल जड़ों से हटकर फिल्में बना रहे हैं। वह मल्टीप्लेक्स और ओटीटी आधारित फिल्मों के निर्माण की कोशिश में हैं।

आमिर खान का वर्कफ्रंट
आमिर खान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं। हाल ही में वह अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में व्यस्त हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में इस साल क्रिसमस के दिन रिलीज होगी।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments