HomeUttar PradeshAgraTu Ya Main Teaser: प्यार और रोमांस के बीच आपकी चीखें निकाल...

Tu Ya Main Teaser: प्यार और रोमांस के बीच आपकी चीखें निकाल देगा फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर, जानें कब होगी रिलीज

Tu Ya Main Teaser: बॉलीवुड की नई स्टारकिड शनाया कपूर की आगामी फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में शनाया के साथ आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर काफी रोचक है। जानिए टीजर में क्या कुछ है खास।

बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार शनाया कपूर की आगामी फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर आज जारी हो गया है। इस फिल्म में शनाया कपूर के साथ ‘द व्हाइट टाइगर’ स्टार आदर्श गौरव नजर आएंगे। यह सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म साल 2026 में वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी।

शनाया ने साझा किया टीजर

फिल्म के टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए शनाया ने लिखा, “प्यार, आतंक और ये साथ बहुत-बहुत गलत हो गया। ‘तू या मैं’ के लिए कौन ज्यादा उत्साहित है?” बेजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित इस फिल्म का टीजर डरावने माहौल वाले बैकवॉटर में सामने आता है, जहां एक लड़का-लड़की पानी में उतरते तो रोमांस के लिए हैं, लेकिन अचानक से पूरी कहानी बदल जाती है, सारे जज्बात बदल जाते हैं। टीजर देखकर आप सहम जाएंगे। ये टीजर रोमांस और रोमांच के साथ दिल की धड़कने वाला है। टीजर को देखकर लगता है कि इसमें प्यार और रोमांस के साथ-साथ सस्पेंस और डर का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।

Advertisements

उत्साह बढ़ाता है फिल्म का टीजर

Advertisements

‘शैतान’ फेम डायरेक्टर बेजॉय नांबियार की इस फिल्म का टीजर रहस्यमयी बैकवॉटर्स में सेट है, जो रोमांस और रोमांच के साथ धड़कने बढ़ाने वाला है। हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी अभिषेक बांदेकर ने लिखी है। इस फिल्म के लिए आनंद एल राय की प्रोडक्शन कंपनी कलर येलो और बेजॉय नांबियार पहली बार एक साथ आ रहे हैं। ‘तुम्बाड’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी बेहतरीन और अनूठी फिल्में बना चुकी प्रोडक्शन कंपनी ‘कलर येलो’ की यह नई पेशकश एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली है।

शनाया ने पूरी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग

वर्कफ्रंट की बात करें तो शनाया कपूर ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग पूरी की है। इसमें वो ‘12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मेसी के साथ नजर आने वाली हैं। वहीं आदर्श गौरव हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ में नजर आए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments