HomeUttar PradeshAgraSikandar Song: 'सिकंदर' का नया गाना 'बम बम भोले' रिलीज, रश्मिका-काजल के...

Sikandar Song: ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज, रश्मिका-काजल के साथ होली के रंगों में डूबे सलमान खान

Sikandar Song: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर का नया गाना ‘बम बम भोले’ मंगलवार को रिलीज हो गया। यह गाना होली से पहले त्योहार का जश्न मना रहा है।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसकी रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में अब दर्शकों को बेसब्री से फिल्म का इंतजार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसमें सलमान खान का धांसू अंदाज देखने को मिला। साथ ही फिल्म का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ रिलीज हो चुका है। वहीं, आज इसका दूसरा गाना भी जारी कर दिया गया है।

Advertisements
सिकंदर’ का नया गाना
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज हो गया है। यह गाना जश्न के सभी पलों को बयां करता है। इसमें रैप और डांस के साथ-साथ शानदार विजुअल्स भी हैं, जो रंगों के इस त्यौहार पर फैंस को उत्साहित कर देगा। यह होली स्पेशल गाना है, जिसका लुत्फ फैंस इस साल होली पर भी जमकर उठा सकते हैं।

धांसू अंदाज में सलमान खान
सलमान खान को होली के गाने में देखना मजेदार ट्रीट है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ओर से यह दर्शकों के लिए एक शानदार तोहफा है। यह गाना रंगों की बौछार है, जिसमें प्रीतम का जोशीला और शानदार संगीत है। साथ ही शान, देव नेगी और अंतरा मित्रा की आवाजें भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगी। शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) द्वारा लिखित और प्रस्तुत रैप है। इस ट्रैक को किड रैपर भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) के साथ मिलकर बनाया गया है।
फिल्म के कलाकार और रिलीज डेट
इससे पहले ‘जोहरा जबीं’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब देखना यह होगा कि ‘बम बम भोले’ को कितना प्यार मिलेगा। बेहतरीन बीट्स और हाई-एनर्जी वाइब्स से भरपूर इस गाने में सलमान खान के मजेदार सीक्वेंस और इलेक्ट्रिफाइंग डांस मूव्स हैं, जिनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी हैं। ‘सिकंदर’ का यह होली स्पेशल गाना इस बार होली के जश्न में खूब रंग भर देगा। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सलमान के साथ यह रश्मिका की पहली फिल्म है। यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आने वाली है।

Advertisements

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments