धांसू अंदाज में सलमान खान
सलमान खान को होली के गाने में देखना मजेदार ट्रीट है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ओर से यह दर्शकों के लिए एक शानदार तोहफा है। यह गाना रंगों की बौछार है, जिसमें प्रीतम का जोशीला और शानदार संगीत है। साथ ही शान, देव नेगी और अंतरा मित्रा की आवाजें भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगी। शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) द्वारा लिखित और प्रस्तुत रैप है। इस ट्रैक को किड रैपर भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) के साथ मिलकर बनाया गया है।
फिल्म के कलाकार और रिलीज डेट
इससे पहले ‘जोहरा जबीं’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब देखना यह होगा कि ‘बम बम भोले’ को कितना प्यार मिलेगा। बेहतरीन बीट्स और हाई-एनर्जी वाइब्स से भरपूर इस गाने में सलमान खान के मजेदार सीक्वेंस और इलेक्ट्रिफाइंग डांस मूव्स हैं, जिनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी हैं। ‘सिकंदर’ का यह होली स्पेशल गाना इस बार होली के जश्न में खूब रंग भर देगा। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सलमान के साथ यह रश्मिका की पहली फिल्म है। यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आने वाली है।