संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। जिलेभर में हरियाणा बोर्ड की ओर से सोमवार को 12वीं बोर्ड का इतिहास और जीवविज्ञान का पेपर हुआ। इस दौरान जिलेभर में 6 नकलची पकड़े गए। जिसमें से एक अलावलपुर, चार होडल और एक को पलवल में पर्ची से नकल करते हुए पकड़ा गया है। सभी नकलचियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है।
शहर के पीएम श्री सेकेंडरी स्कूल और वीरांगना झलकारी बाई राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैम्प समेत अन्य केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। सुबह 11 बजेे से परीक्षा छूटने तक केंद्रों के बाहर पुलिस के सिपाही डटे रहते हैं। वहीं बाहरी लोगों को परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे से बाहर ही रोका जा रहा है। साथ ही कोई फर्जी स्टूडेंट अंदर न घुसे, इसके लिए गेट पर पुलिस उनकी तलाशी लेकर एंट्री भी करा रही है।
वर्जन
अलावलपुर, होडल और पलवल में छह छात्र पर्ची से नकल करते पकड़े गए हैं। सभी नकलचियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आगे भिवानी में इनकी सुनवाई होगी। उनकी कॉपी को जब्त करा लिया गया है। अन्य सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक रही। -अनिल झांकड़, जिला परीक्षा नोडल अधिकारी