Chennai: मद्रास विश्वविद्यालय में 14 मार्च को प्रस्तावित “भारत में ईसाई धर्म का प्रसार” विषयक व्याख्यान एबीवीपी और हिंदू संगठनों के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया। सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद प्रशासन ने इसे बिना अनुमति आयोजित बताया और रद्द करने का निर्णय लिया।
Chennai: मद्रास विश्वविद्यालय में 14 मार्च को आयोजित होने वाला “भारत में ईसाई धर्म के प्रसार के तरीके” विषय पर व्याख्यान, भारी विरोध और सोशल मीडिया पर आक्रोश के बाद रद्द कर दिया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भाजपा के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कड़ी आलोचना की।