भूना। अनाज मंडी के गेहूं व्यापारी को 23 फरवरी को व्हाट्सएप कॉल पर 5 करोड़ की फिरौती मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड में है। 24 फरवरी से शहर में हर सड़क पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग हो रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमें चौक-चौराहों पर संदिग्धों पर नजर रख रही है।
सुरक्षा बढ़ने से आम लोग भी परेशान हो रहे हैं। दोपहिया और अन्य वाहनों के चालान कटने से स्थानीय दुकानदार और वाहन चालक मुश्किल में हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, व्यापारी को धमकी देने वाले की आवाज गैंगस्टर रोहित गोदारा की ही पाई गई है। इसी कारण पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच लगातार कर रही है। व्यापारी और उसके परिवार को ब्लैक कमांडो की सुरक्षा दी गई है। साइबर सेल की मदद से गैंगस्टर का सुराग लगाने के लिए हाई लेवल पर कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि संबंधित व्यापारी के तीनों बेटों ने धमकी के बाद लाइसेंसी पिस्तौल के लिए आवेदन कर दिया है।
हर दिन कट रहे 14 चालान
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसी कारण रोजाना औसतन 14 चालान काटे जा रहे हैं।