HomeUttar PradeshFatehabadFatehabad News: व्यापारी से रंगदारी मांगने के बाद अब भी कड़ी सुरक्षा

Fatehabad News: व्यापारी से रंगदारी मांगने के बाद अब भी कड़ी सुरक्षा

भूना। अनाज मंडी के गेहूं व्यापारी को 23 फरवरी को व्हाट्सएप कॉल पर 5 करोड़ की फिरौती मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड में है। 24 फरवरी से शहर में हर सड़क पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग हो रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमें चौक-चौराहों पर संदिग्धों पर नजर रख रही है।

Advertisements
सुरक्षा बढ़ने से आम लोग भी परेशान हो रहे हैं। दोपहिया और अन्य वाहनों के चालान कटने से स्थानीय दुकानदार और वाहन चालक मुश्किल में हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, व्यापारी को धमकी देने वाले की आवाज गैंगस्टर रोहित गोदारा की ही पाई गई है। इसी कारण पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच लगातार कर रही है। व्यापारी और उसके परिवार को ब्लैक कमांडो की सुरक्षा दी गई है। साइबर सेल की मदद से गैंगस्टर का सुराग लगाने के लिए हाई लेवल पर कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि संबंधित व्यापारी के तीनों बेटों ने धमकी के बाद लाइसेंसी पिस्तौल के लिए आवेदन कर दिया है।

Advertisements

हर दिन कट रहे 14 चालान

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसी कारण रोजाना औसतन 14 चालान काटे जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments