HomeInternationalUNSC: 'अफगानिस्तान के हालात पर हमारी नजर, तालिबान सरकार से कर रहे...

UNSC: ‘अफगानिस्तान के हालात पर हमारी नजर, तालिबान सरकार से कर रहे बात’, सुरक्षा परिषद में भारत ने बताया

संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान असिस्टेंस मिशन की बैठक में पी हरीश ने कहा कि इस साल की शुरुआत में ही हमारे विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से दुबई में मुलाकात की।
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया है कि हम तालिबान सरकार के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के संबंधों में लोगों के लोगों से रिश्तें दोनों देशों के संबंधों का आधार हैं। संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान असिस्टेंस मिशन की बैठक में पी हरीश ने कहा कि इस साल की शुरुआत में ही हमारे विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से दुबई में मुलाकात की।

अफगानिस्तान में जल्द ही विकास परियोजनाएं शुरू कर सकता है भारत
भारतीय राजदूत पी हरीश ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, साथ ही क्षेत्रीय विकास को लेकर भी बात हुई। अफगानिस्तान ने भारतीय नेतृत्व की तारीफ की और अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। यह तय किया गया कि भारत निकट भविष्य में अफगानिस्तान में विकास परियोजनाएं शुरू करने और मानवीय मदद कार्यक्रम संचालित करने पर विचार करेगा। गौरतलब है कि जनवरी में दुबई में विक्रम मिसरी और आमिर खान मुत्तकी के बीच हुई मुलाकात, अफगानिस्तान में साल 2021 में तालिबान शासन की वापसी के बाद पहली शीर्ष स्तर की मुलाकात है।

Advertisements

इससे पहले बीते साल नवंबर में भारत के अधिकारी जेपी सिंह ने काबुल में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री याकूब मुजाहिद से भी मुलाकात की थी।  पी हरीश ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते खास हैं, जो सदियों से रहे हैं। पी. हरीश ने कहा कि भारत करीब से अफगानिस्तान के हालात पर नजर रखे हुए हैं और देश में शांति और स्थिरता लाने के लिए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का हिस्सा है।

Advertisements

अफगानिस्तान में 500 से ज्यादा विकास परियोजनाओं के जरिए मदद कर रहा भारत
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि भारत विभिन्न यूएन एजेंसियों के साथ मिलकर अफगान लोगों की मदद कर रहा है, जिनमें स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, खेल और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्र शामिल हैं। पी हरीश ने कहा कि भारत 500 से ज्यादा विकास परियोजनाओं के जरिए अफगानिस्तान की मदद कर रहा है। अगस्त 2021 के बाद से भारत ने अफगानिस्तान में 27 टन राहत सामग्री, 50 हजार टन गेहूं, 40 हजार लीटर पेस्टीसाइड्स और 300 टन से ज्यादा दवाईंयां और मेडिकल उपकरण भिजवाए हैं। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के साथ मिलकर भी भारत, अफगानिस्तान को मदद पहुंचा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments