HomeInternationalUpdates: अमेरिका की श्रम मंत्री बनीं लोरी चावेज-डेरेमर; भारत आएंगी राष्ट्रीय खुफिया...

Updates: अमेरिका की श्रम मंत्री बनीं लोरी चावेज-डेरेमर; भारत आएंगी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड

अमेरिकी संसद के सीनेट ने लोरी चावेज-डेरेमर की श्रम मंत्री के रूप में नियुक्ति पर सोमवार को अपनी मुहर लगा दी। इस कैबिनेट पद पर नियुक्त होने के बाद उनकी जिम्मेदारियों में श्रमिक अधिकारों और सुरक्षा को लागू करना शामिल होगा और यह ऐसे वक्त में होगा जब अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस वित्तीय कटौती एवं फिजूलखर्ची को रोकने के मकसद से हजारों सरकारी कर्मचारियों को नौकरियों से निकालने की कोशिश कर रहा है।

Advertisements
लोरी चावेज-डेरेमर का श्रम विभाग उन कई महकमों में शामिल है, जिनका नाम अरबपति एलन मस्क और सरकारी दक्षता विभाग के छंटनी के आदेश देने के अधिकार और संवेदनशील सरकारी डेटा तक पहुंच को चुनौती देने वाले मुकदमों में शामिल है। ‘इंटरनेशनल ब्रदरहुड ऑफ टीमस्टर्स’ समेत कई प्रमुख श्रमिक यूनियनों ने चावेज-डेरेमर की नियुक्ति का का समर्थन किया है। वह रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ओरेगन से कांग्रेस (संसद) की सदस्य रह चुकी हैं। वह सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान श्रमिकों के समर्थन में आवाज उठाती रही हैं। श्रम मंत्री के तौर पर उनकी नियुक्ति को सीनेट ने 32 के मुकाबले 67 मतों से पुष्टि की।

Advertisements

भारत आएंगी अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड
अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने सोमवार को कहा कि वह इंडो-पैसिफिक की ‘बहु-राष्ट्र’ यात्रा के तहत भारत आएंगी, जिसका उद्देश्य राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति और स्वतंत्रता के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मजबूत संबंध और खुले संचार मार्ग बनाना है।

तुलसी गबार्ड ने एक हवाई जहाज में सवार होने की अपनी तस्वीर के साथ एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं इंडो-पैसिफिक की बहु-राष्ट्र यात्रा पर #व्हील्सअप हूं, एक ऐसा क्षेत्र जिसे मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूं क्योंकि मैं प्रशांत क्षेत्र में पली-बढ़ी हूं। मैं जापान, थाईलैंड और भारत जाऊंगी, डीसी वापस आने के दौरान फ्रांस में एक संक्षिप्त ठहराव के साथ’। उन्होंने आगे कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के शांति, स्वतंत्रता और समृद्धि के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मजबूत संबंध, समझ और खुले संचार मार्ग बनाना महत्वपूर्ण है’। उनका पहला पड़ाव होनोलुलु होगा, जहां वह ‘आईसी भागीदारों और इंडोपैकोम’ (यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड) नेताओं और प्रशिक्षण में लगे हमारे सैनिकों से मिलेंगी। दूसरे ट्रंप प्रशासन में सीनेट की तरफ से पुष्टि की गई आठवीं और पहली महिला लड़ाकू अनुभवी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह तुलसी गबार्ड की भारत की पहली यात्रा होगी।

मिसिसिपी में मेडिकल हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन की मौत
मिसिसिपी में सोमवार को एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट और दो अस्पताल कर्मियों की मौत हो गई। यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता ने सभी की मौत की पुष्टि की। यूनिवर्सिटी ने बताया कि हेलीकॉप्टर उस समय किसी मरीज को नहीं ले जा रहा था, जब यह राजधानी जैक्सन के उत्तर में मैडिसन काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया है, लेकिन उनकी पहचान गोपनीय रखी गई है। दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है, जबकि संघीय विमानन प्रशासन के अधिकारी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि हमारे प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता रोज़ाना हमारी सुरक्षा के लिए कितना जोखिम उठाते हैं। 

जून में हो सकती है ट्रंप व शी की मुलाकात
टैरिफ युद्ध की छाया में चीन और अमेरिका के शीर्ष नेतृत्व के बीच अगले कुछ महीने में आमने-सामने की मुलाकात हो सकती है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सोमवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिका और चीन जून में अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच संभावित शिखर सम्मेलन आयोजित करने की वार्ता कर रहे हैं। यह बातचीत अभी प्रारंभिक चरण में है।

यूएसएड के 84 प्रतिशत कार्यक्रमों की हुई छंटनी
अमेरिका विदेश मंत्री माइक रूबियो ने सोमावार को बताया कि ट्रंप प्रशासन ने छह दशक पुरानी यूएसएड एजेंसी की समीक्षा का काम पूरा कर लिया है। इसके तहत यूएसएड के 83.87 प्रतिशत कार्यक्रमों की छंटाई कर दी गई है। अब विदेश विभाग के अंतर्गत आने वाले यूएसएड के सिर्फ करीब 17 प्रतिशत कार्यक्रमों पर काम किया जाएगा। रूबियो सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी साझा की।

रूबियो ने इसे ऐतिहासिक सुधार बताते हुए इसके लिए सरकार कार्य दक्षता विभाग (डोजे) व मेहनती कर्मचारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा, यूएसएड इकाई की समीक्षा आधिकारिक तौर पर पूरी हो गई है। अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी यूएसएड के 6,200 कार्यक्रमों में से 5,200 की छंटनी कर दी गई है। इन कार्यक्रमों में अरबों डॉलर ऐसे तरीकों से खर्च किए गए, जो अमेरिका के मूल राष्ट्रीय हितों की पूर्ति नहीं करते थे और कुछ मामलों में उन्हें नुकसान भी पहुंचाते थे।

जर्मनी के 13 हवाईअड्डों पर हड़ताल से हजारों उड़ानें प्रभावित, लाखों यात्री परेशान
फ्रैंकफर्ट, म्यूनिख तथा देश के अन्य सभी मुख्य गंतव्यों समेत जर्मनी के 13 हवाईअड्डों पर कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल के कारण सोमवार को हजारों उड़ानें प्रभावित हुईं। इससे लाखों यात्री प्रभावित हुए हैं। हवाईअड्डों पर सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मी, सुरक्षाकर्मी व अन्य कर्मचारी आधी रात से 24 घंटे की हड़ताल पर चले गए।

जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने विमान यातायात प्रबंधन के हवाले से बताया कि फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे से सोमवार को 1,116 उड़ानें रवाना होने और आने वाली थीं। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण इनमें 1,054 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। बर्लिन हवाईअड्डे से आने व जाने वाली सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। हैंबर्ग हवाईअड्डे ने किसी भी उड़ान से असमर्थता जताई। अन्य हवाईअड्डों पर भी विमान संचालन प्रभावित रहा। हवाईअड्डों के कर्मचारी इसे चेतावनी हड़ताल बताते हैं, जो दो अलग-अलग वेतन विवादों से संबंधित है। इनमें हवाईअड्डे के सुरक्षा कर्मचारियों के लिए नए वेतन व सेवा शर्तों के अनुबंध पर वार्ता तथा संघीय व नगरपालिका के कर्मचारियों के वेतन को लेकर व्यापक विवाद शामिल हैं।

भविष्य में मेक्सिको व कनाडा के खिलाफ शुल्क में हो सकता है इजाफा:  ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुटकी लेते हुए कहा कि पड़ोसी देशों मेक्सिको व कनाडा के खिलाफ शुल्क भविष्य में और बढ़ सकता है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि वैश्विक समुदाय अमेरिका को हमेशा से ठगता रहा है।  उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कारोबारी समुदाय शुल्क में स्पष्टता को देख सकता है। वैश्विक समुदाय हमेशा से अमेरिका को ठगता रहा है। वे अमेरिका से धन ले जाते रहे हैं और अहम उसमें से कुछ वापस लेते रहे हैं। हम अपने देश के साथ निष्पक्ष व्यवहार करेंगे। हम देशों के साथ उनके जैसा ही व्यवहार करेंगे। मालूम हो कि राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से ही ट्रंप ने टैरिफ वार छेड़ रखा है। इससे वैश्विक तौर पर अनिश्चितता की स्थिति भी बनी हुई है।

पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में  दो पुलिसकर्मियों की हत्या
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को एसआई समेत दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात बंदूकधारियों ने कोहाट जिले के टांडा बांध के पास इस वारदात को अंजाम दिया। इस हमले की जिम्मेदारी अबतक किसी समूह ने नहीं ली है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद निरोधक विभाग के उपनिरीक्षक (एसआई) एक सिपाही के साथ यात्रा कर रहे थे। तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने टांडा बांध क्षेत्र में उन पर हमला कर दिया और इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। आम तौर पर आतंकवादी खुफिया एजेंसियों और उन विभागों से जुड़े अधिकारियों को निशाना बनाते हैं जो आतंकवादियों की गिरफ्तारी से संबंधित होते हैं।

डोमिनिकन: अमेरिकी विवि से भारतवंशी छात्रा लापता
अमेरिका के एक विश्वविद्यालय की भारतवंशी छात्रा मशहूर पर्यटक शहर पुंटा काना से लापता हो गई। डोमिनिकन गणराज्य के अधिकारी उसकी तलाश में जुटे हैं। सुदीक्षा कोनांकी अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई थी।

नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, सुदीक्षा पांच अन्य छात्राओं के साथ रिउ रिपब्लिका रिसॉर्ट में ठहरी थी। उसे आखिरी बार छह मार्च को तड़के रिसॉर्ट के पास एक समुद्र तट पर देखा गया था। सीएनएन ने वर्जीनिया के लाउडाउन काउंटी के शेरिफ कार्यालय के हवाले से बताया कि सुदीक्षा पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय की छात्रा थी। सुदीक्षा का परिवार मूल रूप से भारत से है और 2006 से अमेरिका का स्थायी निवासी है। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह डोमिनिकन गणराज्य के सरकारी अधिकारियों के साथ समन्वय में सभी प्रकार की सहायता प्रदान कर रहा है।

रूस ने मास्को के दूतावास में कार्यरत दो ब्रिटिश राजनयिकों को निष्कासित किया 
रूस ने मॉस्को स्थित ब्रिटेन के दूतावास में कार्यरत दो ब्रिटिश राजनयिकों को जासूसी के आरोपों के चलते देश से निष्कासित कर दिया। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा एफएसबी के हवाले से यह जानकारी सामने आई। हालांकि ब्रिटेन ने इस आरोप को दुर्भावनापूर्ण और निराधार करार दिया है।

रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) के हवाले से एक बयान में कहा कि दोनों राजनयिकों ने देश में प्रवेश की अनुमति मांगते समय गलत व्यक्तिगत जानकारी प्रदान की थी और कथित तौर पर खुफिया गतिविधियों में शामिल थे, जिससे रूस की सुरक्षा को खतरा उत्पन हुआ। हालांकि उसने कोई सबूत पेश नहीं किया।

सीनेट ने लोरी शावेज-डेरेमर को अमेरिकी श्रम सचिव के रूप में मंजूरी दी
सीनेट ने सोमवार को लोरी शावेज-डेरेमर को अमेरिकी श्रम सचिव के रूप में मंजूरी दे दी। यह पद उन्हें संघीय स्तर पर श्रमिक अधिकारों और सुरक्षा को लागू करने की जिम्मेदारी सौंपता है, खासकर उस समय जब व्हाइट हाउस हजारों सरकारी कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रहा है।श्रम विभाग का नेतृत्व करेंगी शावेज
शावेज-डेरेमर श्रम विभाग का नेतृत्व करेंगी, जो कि कई महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल है जैसे बेरोजगारी दर की रिपोर्ट करना, कार्यस्थल सुरक्षा मानकों को लागू करना, न्यूनतम वेतन, बाल श्रम, ओवरटाइम वेतन विवादों की जांच करना और यूनियनों के अधिकारों की रक्षा करना। साथ ही उन्होंने श्रमिकों के अधिकारों के समर्थन में लंबे समय तक काम किया है और प्रमुख श्रमिक संघों ने उनके नामांकन का समर्थन किया है। शावेज-डेरेमर ओरेगन की पूर्व रिपब्लिकन कांग्रेस सदस्य हैं और श्रमिक समर्थक के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं।

Advertisements

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति कैस्टिलो ने जेल में शुरू की भूख हड़ताल 
पेरू के पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने सोमवार को यह घोषणा की कि वह अपने खिलाफ विद्रोह के आरोपों के लिए शुरू हुए मुकदमे का विरोध करने के लिए भूख हड़ताल शुरू कर रहे हैं। अभियोजन पक्ष ने उनके लिए 34 साल की सजा की मांग की है।

बता दें कि कैस्टिलो, जो 7 दिसंबर 2022 से हिरासत में हैं तब जेल भेजे गए थे जब उन्होंने एक टेलीविज़न भाषण में कांग्रेस को भंग करने और डिक्री द्वारा शासन करने का इरादा व्यक्त किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि वे अपने खिलाफ किए गए अन्याय का विरोध करने के लिए भूख हड़ताल कर रहे हैं।

कैस्टिलो का आरोप
कैस्टिलो ने आरोप लगाया कि न्यायाधीश नोर्मा कार्बाजल ने उनके मामले में पक्षपाती रवैया अपनाया। साथ ही विद्रोह के आरोप को शारीरिक हिंसा के बिना लागू किया। 55 वर्षीय कैस्टिलो ने अपने मुकदमे को राजनीतिक व नाटक करार दिया और न्यायिक सलाह को ठुकरा दिया।

साथ ही कैस्टिलो ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी विद्रोह की कोशिश नहीं की, बल्कि उन्होंने केवल एक राजनीतिक भाषण के जरिए लोगों की इच्छाओं को व्यक्त किया था। उनके खिलाफ 7 दिसंबर, 2022 को संसद को भंग करने का आरोप लगाया गया था, ताकि उन्हें सत्ता से हटाए जाने से बचा जा सके। हालांकि, कांग्रेस ने उन्हें हटाकर जेल भेज दिया और उनके उपाध्यक्ष दीना बोलुआर्टे ने राष्ट्रपति पद संभाला। इसके बाद पेरू में तीन महीने तक हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें 50 से अधिक लोग मारे गए।

न्यूयॉर्क ने 2000 से ज्यादा जेल के गार्डों को नौकरी से निकाला
न्यूयॉर्क ने सोमवार को 2,000 से ज्यादा जेल गार्डों को नौकरी से निकाल दिया, क्योंकि वे हफ्ते भर चली एक अवैध हड़ताल के बाद काम पर नहीं लौटे थे। इस हड़ताल ने राज्य की सुधार व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया था। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि अब काम पर लौटने वाले गार्डों की संख्या इतनी है कि जेलों में काम फिर से शुरू हो गया है।

कमिश्नर डैनियल मार्टुसेलो ने दी जानकारी
राज्य के सुधार विभाग के कमिश्नर डैनियल मार्टुसेलो ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि 22 दिन चली इस हड़ताल के बाद अब यह खत्म हो गई है। राज्य और जेल गार्ड यूनियन ने इस हफ्ते के अंत में एक समझौता किया था, लेकिन इस समझौते को लागू करने के लिए 85% कर्मचारियों का काम पर लौटना जरूरी था। हालांकि, यह लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया, फिर भी समझौते के कुछ प्रावधानों का सम्मान किया जाएगा।

साथ ही मार्टुसेलो ने बताया कि जेलों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नेशनल गार्ड मदद करेगा, और राज्य ने कर्मचारियों को आकर्षित करने के लिए भर्ती अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब राज्य की जेलों में काम करने वाले लगभग 10,000 सुरक्षा कर्मचारी उपलब्ध हैं, जबकि हड़ताल से पहले यह संख्या करीब 13,500 थी।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments