रतिया। तिरूपति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में चल रही दो दिवसीय वार्षिक 19वीं एथलीट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गोयल व निदेशक सौरभ गोयल ने विजेता खिलाड़ियों व टीमों को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गोयल ने कहा कि जीवन में स्पोर्ट्स का बहुत महत्व है।
लड़कों की पीठू रेस में प्रथम स्थान पर भूपेन्द्र व सोनू राम, द्वितीय स्थान मनजोत सिंह, अजय कुमार व तृतीय स्थान पर अमनिन्द्र, अर्श कुमार ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। लडकों की डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान भूपेन्द्र, द्वितीय स्थान मनजोत सिंह, तृतीय स्थान गुरसेवक ने प्राप्त किया। लड़कियों की डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान ज्योति रानी, द्वितीय स्थान स्वीटी, तृतीय स्थान नीशू रानी ने प्राप्त किया। लड़कों की हाई जम्प प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरसेवक, द्वितीय स्थान अजय कुमार, तृतीय स्थान राहुल ने प्राप्त किया। लड़कियों की हाई जम्प प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गगनदीप कौर, द्वितीय स्थान ज्योति रानी, तृतीय स्थान नीशू रानी ने प्राप्त किया। लड़कियों की मटका रेस में प्रथम स्थान ज्योति रानी व प्रीति, द्वितीय स्थान वीरपाल कौर, तृतीय स्थान मोनिका ने प्राप्त किया। इस मौके पर कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मनजोत फार्मेसी द्वितीय वर्ष की टीम विजेता रही।
लड़कों की 800 मीटर रेस में प्रथम स्थान रवि कुमार, द्वितीय स्थान भूपेन्द्र, तृतीय स्थान राजीव ने प्राप्त किया। लड़कों की बॉलीवाल प्रतियोगिता में राहुल की टीम विजेता रही। लड़कों की शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरबख्श सिंह, द्वितीय स्थान पर राहुल व तृतीय स्थान पर राहुल ने प्राप्त किया। लड़कियों की शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीशू रानी, द्वितीय स्थान पर गगनदीप कौर व तृतीय स्थान वीरपाल कौर ने प्राप्त किया। लड़कों की रस्साकशी में मनजोत की टीम विजेता रही। लड़कियों की रस्साकशी में ज्योति की टीम विजेता रही।
इस अवसर पर संस्था के प्रिंसीपल डॉ. प्रकाश चंद, एचओडी कुमुद गोयल, सरिता गोयल, अमित कुमार, भारती अरोड़ा, भूपेन्द्र सिंह, सतनाम दास, डॉ. स्नेहलता, डॉ. मनजीत कौर, हरमनदीप कौर, बलजीत सिँह, बलतेज सिंह, केवल सिँह, विकास कुमार, सचिन, साक्षी, योगेश्वर दत्त, कर्मजीत सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।