HomeUttar PradeshAgraMahila Samriddhi Yojana: महिला समृद्धि योजना में आवेदन करने के लिए कैसे...

Mahila Samriddhi Yojana: महिला समृद्धि योजना में आवेदन करने के लिए कैसे बनवाएं आय प्रमाण पत्र? जानिए यहां

Mahila samriddhi yojana: आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपना आय प्रमाण पत्र बनवा सकती हैं।

Advertisements
Mahila samriddhi yojana: कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास अवसर पर दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए एक बेहद ही शानदार योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम का नाम महिला समृद्धि योजना है। महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत दिल्ली की गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 2500 रुपये की इस राशि को सीधे महिलाओं के खाते में भेजा जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ करीब 15 से 20 लाख महिलाओं को मिलेगा। इस योजना के लिए दिल्ली सरकार ने पात्रता की शर्तों को भी निश्चित किया है। इस स्कीम का लाभ उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा, जिनकी पारिवारिक आय 3 लाख रुपये से कम है। इसके अलावा दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र का होना जरूरी है।
अगर आपके पास आय प्रमाण पत्र नहीं है, तो स्कीम में आवेदन करते समय आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपना आय प्रमाण पत्र बनवा सकती हैं।
आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/ पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको सर्विसेज के विकल्प का चयन करना है।
नेक्स्ट स्टेप पर ड्रॉप मेन्यू में इनकम एंड एसेट सर्टिफिकेट फॉर EWS के ऑप्शन पर क्लिक करें। यह करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करके आधार कार्ड और दूसरी जरूरी जानकारी दर्ज करें।

Advertisements
इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस दिया है उस पर एक्सेस कोड और पासवर्ड को भेजा जाएगा। इसके 72 घंटों के भीतर आपको अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है। सभी जरूरी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप आसानी से अपना आय प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments