Toxic Star Yash: टॉक्सिक स्टार यश ने पत्नी राधिका पंडित के लिए रोमांटिक गाना गाया है, जिसे खुद राधिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। अब प्रशंसक इस खास वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
साउथ अभिनेता यश अपनी फिल्म टॉक्सिक को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन इसके साथ ही इस बार यश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आज यश की पत्नी राधिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें यश जोथेयाली जोथे जोथेयाली गाना गाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यश ने अपनी पत्नी राधिका पंडित को उनके 41वें जन्मदिन के मौके पर गाना गाकर सरप्राइज दिया है। यह वीडियो अब प्रशंसकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
केजीएफ स्टार यश और राधिका पंडित लगभग 10 साल से एक साथ हैं। हाल ही में राधिका ने अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर यश ने उन्हें गाना गाकर एक प्यारा सरप्राइज दिया। आज राधिका ने इंस्टाग्राम पर यश का यह खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें यश पत्नी राधिका के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं।