HomeUttar PradeshAgraToxic Star Yash: टॉक्सिक स्टार यश ने पत्नी राधिका के लिए गाया...

Toxic Star Yash: टॉक्सिक स्टार यश ने पत्नी राधिका के लिए गाया रोमांटिक गाना, फैंस ने की प्रशंसा, देखें वीडियो

Toxic Star Yash: टॉक्सिक स्टार यश ने पत्नी राधिका पंडित के लिए रोमांटिक गाना गाया है, जिसे खुद राधिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। अब प्रशंसक इस खास वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
साउथ अभिनेता यश अपनी फिल्म टॉक्सिक को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन इसके साथ ही इस बार यश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आज यश की पत्नी राधिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें यश जोथेयाली जोथे जोथेयाली गाना गाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यश ने अपनी पत्नी राधिका पंडित को उनके 41वें जन्मदिन के मौके पर गाना गाकर सरप्राइज दिया है। यह वीडियो अब प्रशंसकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
केजीएफ स्टार यश और राधिका पंडित लगभग 10 साल से एक साथ हैं। हाल ही में राधिका ने अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर यश ने उन्हें गाना गाकर एक प्यारा सरप्राइज दिया। आज राधिका ने इंस्टाग्राम पर यश का यह खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें यश पत्नी राधिका के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं।

Advertisements
यश ने राधिका के जन्मदिन के अवसर पर “जोथेयाली जोथे जोथेयाली” गाना गाया। वीडियो में यश को मंच पर गाते हुए देखा जा सकता है। राधिका उन्हें प्यार से देखती नजर आ रही हैं। वहां पर मौजूद सभी लोगों ने यश के गाने की जमकर तारीफ की साथ ही तालियां बजाईं।
राधिका ने आज कुछ ही देर पहले यश का एक खास वीडियो इस्टाग्राम पर शेयर किया है और उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारा गाना। हमेशा। ‘जोथेयाली जोथे जोथेयाली’। मेरा दिल अभी भी धड़क रहा है।” वहीं यश के प्रशंसकों ने भी उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसाया है। एक फैन ने लिखा, “राधिका जी जिस तरह यश को देख रही हैं…” एक और फैन ने लिखा, “ये शादीशुदा जोड़ों के लिए मिसाल हैं।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यश और राधिका की मुलाकात 2004 में “नंदा गोकुला” के सेट पर हुई थी। यश ने राधिका के साथ फिल्म “मोगीना मनासु” और “ड्रामा” में काम किया है। राधिका और यश की 12 अगस्त, 2016 को गोवा में सगाई हुई और 9 दिसंबर, 2016 को बैंगलोर में शादी हुई थी। 2 दिसंबर, 2018 को उनकी बेटी आयरा और 30 अक्टूबर, 2019 को बेटा यथर्व पैदा हुआ।

Advertisements

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments