Samantha: अभिनेत्री से निर्माता बनीं सामंथा रुथ प्रभु ने अपने प्रोडक्शन हाउस में सभी कलाकारों को लेकर एक ऐसा फैसला किया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। जानिए क्या है वो फैसला ?
इन दिनों अभिनेता-अभिनेत्रियों के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बनने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले कुछ वक्त में कई कलाकारों ने अपने प्रोडक्शन हाउस खोले हैं। इन्हीं में से एक हैं साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु, जिन्होंने 2023 में ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था। इसके बारे में अभिनेत्री का कहना था कि यह नए दौर के विचारों और अभिव्यक्ति का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्मों का निर्माण करेगा। अब तेलुगु फिल्म निर्देशक और लेखिका नंदिनी रेड्डी तीसरी बार सामंथा के साथ काम करने जा रही हैं। इस दौरान निर्देशक ने सामंथा के एक साहसिक फैसले के बारे में भी खुलासा किया।
बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में महिलाओं पर एक पैनल चर्चा के दौरान निर्देशक नंदिनी रेड्डी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हां, मैं अपनी अगली फिल्म में सामंथा के साथ काम कर रही हूं। चर्चा के दौरान नंदिनी ने सिनेमा में लैंगिक आधार पर वेतन में अंतर पर बात करते हुए सामंथा द्वारा उठाए गए एक साहसिक कदम के बारे बताया कि सामंथा ने यह तय किया है कि उनके प्रोडक्शन हाउस ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स के तहत उनके पहले प्रोडक्शन ‘बंगाराम’ में काम करने वाले सभी लोगों को समान वेतन मिले।
सभी ने की सामंथा के निर्णय की तारीफ
सामंथा ‘बंगाराम’ में भी मुख्य भूमिका भी निभा रही हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म पर वेतन समानता लागू करने वाली संभवत: पहली भारतीय अभिनेत्री हैं। उनके इस ऐतिहासिक कदम की फेस्टिवल में मौजूद सभी पैनलिस्टों ने स्वागत किया।
2023 में सामंथा ने की थी अपने प्रोडक्शन हाउस की घोषणा
सामंथा ने दिसंबर 2023 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था। सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि कंपनी का उद्देश्य ताजा और अच्छे विचारों वाली सामग्री बनाना है, जो समाज की विविधता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यहां नए लेखकों को मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि वो वास्तविकता से जुड़ी अच्छी कहानियों का समर्थन करेंगी।