HomeUttar PradeshAgraSikandar: 'सिकंदर' नहीं, सलमान खान की ये फिल्में हैं रीमेक, की थी...

Sikandar: ‘सिकंदर’ नहीं, सलमान खान की ये फिल्में हैं रीमेक, की थी बंपर कमाई

Sikandar: सिकंदर फिल्म के निर्देशक आर मुर्गदास ने कहा है कि फिल्म की कहानी एकदम असली है। ऐसे में हम आपको सलमान खान की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो रीमेक हैं।

Advertisements
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे पहले अफवाहें उड़ीं कि यह फिल्म रीमेक है। हालांकि इन अफवाहों पर निर्देश आर मुर्गदास ने यह कहते हुए विराम लगा दिया कि फिल्म की कहानी एकदम असली है। हर सीन, सिकंदर का हर फ्रेम पूरी मौलिकता के साथ डिजाइन किया गया है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि सलमान खान की वह कौन सी फिल्में हैं जो रीमेक हैं।
जय हो
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म एक राजनीतिक ड्रामा है। इस फिल्म में सलमान खान, तब्बू, डेजी शाह और डैनी ने अहम किरदार अदा किया है। फिल्म के निर्देशक सुहेल खान थे। ये फिल्म तमिल फिल्म ‘स्टालिन’ की रीमेक थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
किक
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘किक’ में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस ने अहम रोल निभाया है। इसके अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मिथुन चक्रवर्ती थे। फिल्म का निर्देश साजिद नाडियाडवाला ने किया था। यह फिल्म तमिल फिल्म ‘इपोनिमस’ की रीमेक थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
बॉडीगार्ड
सिद्दीकी के निर्देशन में बनी ‘बॉडीगार्ड’ फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर हैं। फिल्म में सलमान खान ने एक बॉडीगार्ड का रोल अदा किया है। यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘सेम नेम’ की रीमेक थी। फिल्म ने कुल 252.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
वांटेड
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी ‘वांटेड’ फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान ने एक गुंडे का किरदार अदा किया था। हालांकि वह असल में एक पुलिस अफसर होता है। फिल्म में सलमान खान और आयशा टाकिया अहम रोल में थे। इसमें प्रकाश राज और विनोद खन्ना भी थे। यह फिल्म तेलुगु फिल्म ‘पोक्किरी’ की रीमेक थी। फिल्म ने अच्छी कमाई की थी।
तेरे नाम
सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तेरे नाम’ 2003 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान और भूमिका चावला लीड रोल में थे। तेरे नाम फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित थी। यह फिल्म भी तमिल फिल्म ‘सेतु’ की रीमेक थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी।
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments