HomeUttar PradeshAgraCoronavirus Lockdown में सबको पछाड़ नम्बर वन चैनल बना डीडी नेशनल, 'रामायण'...

Coronavirus Lockdown में सबको पछाड़ नम्बर वन चैनल बना डीडी नेशनल, ‘रामायण’ जैसे पुराने शोज़ का दिखा असर

कोरोना वायरस के प्रकोप को थामने के लिए 24 मार्च मध्यरात्रि से देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इस अवधि में दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन का ध्यान रखने के लिए दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों पर कई पुराने शोज़ का दोबारा प्रसारण किया जा रहा है। उनमें रामायण, महाभारत, शक्तिमान, बुनियाद जैसे धारावाहिक शामिल हैं, जिनमें ज़बर्दस्त नॉस्टैलजिक वैल्यू है। इन पुराने शोज़ की बदौलत डीडी नेशनल ने टीवी रेटिंग की दुनिया में इतिहास रच दिया है। पूरे देश में सभी चैनल्स को पीछे छोड़कर तेरहवें हफ़्ते में डीडी नेशनल ने चैनल नम्बर बन गया है। बार्क (Broadcast Audience Research Council) ने 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 13वें हफ़्ते की जो रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार, डीडी नेशनल को इस अवधि में 1.5 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस मिले हैं। सभी जॉनर के चैनलों के बीच डीडी नेशनल ने पहली पोजिशन हासिल की है। टॉप 10 में आये दूसरे चैनलों की बात करें तो दूसरे स्थान पर 1.3 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस के साथ सन टीवी है, जबकि तीसरे पर दंगल (1.1 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस) चैनल रहा है। चौथे स्थान पर सोनी सब, पांचवें पर सोनी मिक्स, छठे पर बिग मैजिक, सातवें पर ज़ी सिनेमा, आठवें पर स्टार गोल्ड, नौंवें पर निक और दसवें स्थान पर ईटीवी तेलुगु रहा। सिर्फ़ हिंदी मनोरंजन चैनलों की बात करें तो शुरु के तीनों स्थानों पर डीडी नेशनल, दंगल और सोनी सब हैं।

Advertisements
Advertisements

डीडी भारती ने सातवां स्थान हासिल किया है। हालांकि ग्रामीण इलाकों में डीडी नेशनल दूसरे नंबर पर है। यहां दंगल पहले स्थान पर  बना हुआ है। वहीं डीडी भारती आठवें स्थान पर रहा है। शहरी इलाक़ों में डीडी नेशनल पहले और सोनी सब दूसरे स्थान पर रहा है, जबकि डीडी भारती छठे स्थान पर है।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments