आगरा। अछनेरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रायभा न्यू दक्षिणी बाईपास पर एक केंटर (एचआर 5 बीसी 1064) को रोककर जांच की, जिसमें 35 भैंसों को क्रूरतापूर्वक बांधकर ले जाया जा रहा था।
ग्वालियर की ओर से आ रहा था वाहन
पुलिस चेकिंग के दौरान ग्वालियर की तरफ से आ रहे केंटर को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर भैंसों को असुरक्षित और अमानवीय तरीके से ठूंसकर भरा हुआ पाया गया।
मथुरा निवासी चालक गिरफ्तार
वाहन चालक की पहचान मथुरा के छाता क्षेत्र के दौताना बाना निवासी इरफान (26) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि ये पशु मथुरा के कोसीकला स्थित राठौर नगर निवासी रूस्तम के हैं, जिन्हें पैठ (हाट बाजार) में बेचने ले जाया जा रहा था।
चालक ने यह भी स्वीकार किया कि अधिक भाड़े के लालच में उसने क्षमता से ज्यादा पशु लाद लिए थे।
दस्तावेज न होने पर वाहन सीज
जांच के दौरान चालक के पास पशुओं की कोई वैध दस्तावेजी प्रमाण नहीं मिले। पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि केंटर को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।
भैंसों को सुरक्षित रखा गया
पुलिस ने सभी 35 भैंसों को चौकी व्यारा में सुरक्षित रखा है। मामले की गहन जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन पशुओं की तस्करी से कोई संबंध है या नहीं।
(यह रिपोर्ट विभिन्न इंटरनेट न्यूज स्रोतों से ली गई जानकारी के आधार पर तैयार की गई है। ताजा अपडेट के लिए XMT News के साथ जुड़े रहें।)
आगरा: पुलिस ने पकड़ा अवैध रूप से भैंसों से भरा केंटर, चालक गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements