HomeNationalदिल्ली विधानसभा में पेश होगी CAG रिपोर्ट, मुख्यमंत्री आवास जीर्णोद्धार पर फिर...

दिल्ली विधानसभा में पेश होगी CAG रिपोर्ट, मुख्यमंत्री आवास जीर्णोद्धार पर फिर बढ़ेगा सियासी संग्राम

14 कैग रिपोर्ट पेश करेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को आप सरकार के कार्यकाल की 14 कैग (CAG) रिपोर्ट पेश की जाएगी। इनमें से एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री आवास के जीर्णोद्धार से जुड़ी है, जिस पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। भाजपा इसे “शीशमहल” करार देते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा चुकी है। विधानसभा चुनाव में भी यह एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।

Advertisements

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी दिल्ली सरकार

6-फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के जीर्णोद्धार की योजना, टेंडर प्रक्रिया और निष्पादन में कथित अनियमितताओं को लेकर भाजपा लगातार हमलावर रही है। सतर्कता आयोग के निर्देश के बाद CPWD (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) इस पूरे मामले की जांच कर रहा है। CAG रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकता है कि निर्माण कार्य में कहां और किस स्तर पर गड़बड़ियां हुईं।

Advertisements

मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान – “लूट, घोटाले और भ्रष्टाचार होंगे उजागर”

दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने CAG रिपोर्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,
“आज दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल सरकार के घोटालों को उजागर करने वाली CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी। पिछले तीन वर्षों से इसे छिपाया गया था। अब एक-एक करके 14 रिपोर्ट सदन में रखी जाएंगी, जिससे सरकार की लूट, घोटाले और भ्रष्टाचार जनता के सामने आएंगे।”

विधानसभा चुनाव में बनेगा बड़ा मुद्दा

मुख्यमंत्री आवास के जीर्णोद्धार को लेकर पहले भी सियासत गरमाती रही है। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा इस मुद्दे को फिर से जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है। भाजपा का दावा है कि यह जनता के पैसों की बड़ी बर्बादी है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) इसे “जरूरी मरम्मत कार्य” करार देती रही है।

Advertisements

सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार

CAG रिपोर्ट पेश होने के बाद दिल्ली सरकार इस पर क्या सफाई देती है, यह देखने वाली बात होगी। वहीं, विपक्ष के तेवरों को देखते हुए विधानसभा में इस मुद्दे पर बड़ा हंगामा होने की संभावना है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments