आगरा, 23 फरवरी 2025: बहुजन समाज परिषद, आगरा (उत्तर प्रदेश) के तत्वावधान में आज गली नंबर 1, उमा कुंज, कौस्तुभ अपार्टमेंट के पीछे, के.के. नगर, आगरा में ‘बहुजन चिंतन शिविर’ का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बहुजन महापुरुषों की मानवतावादी विचारधारा को पुनर्स्थापित करना और बहुजन महानायक मान्यवर कांशीराम के अधूरे राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक मुक्ति आंदोलन को आगे बढ़ाना था।
इस कार्यक्रम के दौरान संत गाडगे महाराज और राष्ट्रपिता ज्योतिराव फुले की संयुक्त रूप से जन्म जयंती भी मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पूरन सिंह बाबूजी ने की, जबकि संचालन श्री भगवान सिंह जी ने किया।
देशभर से बहुजन चिंतकों की भागीदारी
इस चिंतन शिविर में आगरा सहित विभिन्न जिलों से बहुजन मिशनरी जागरूक विद्वानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बहुजन समाज परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्यवर दिनेश कुमार गौतम ने प्रमुख रूप से संबोधित किया। इसके अलावा, जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर, बी.डी. जाटव, विश्वजीत दास, पूरन सिंह, ज्ञान सिंह चौहान, राम प्रकाश बघेल, श्री पाल, विजेंद्र सिंह बौद्ध, धर्मदास मुखिया, जी.आर. विश्वनाथ और मनोज कुमार सहित कई अन्य वक्ताओं ने अपने तार्किक एवं ओजस्वी विचार व्यक्त किए।
शिविर में विचार विमर्श और भविष्य की योजनाएं
वक्ताओं ने बहुजन आंदोलन की वर्तमान स्थिति और भविष्य की रणनीतियों पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए बहुजन समाज को संगठित होकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम के अंत में श्री पूरन सिंह बाबूजी ने अध्यक्षीय भाषण दिया और सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया।
कई गणमान्य लोगों ने दी अपनी उपस्थिति
बैठक में कमल सिंह लोधी, राजाराम सागर, राजीव दिवाकर (पूर्व पार्षद), कुशल कुमार, शिवलाल सिंह, पुरान सिंह बघेल, विजय सिंह सोनी, ज्ञान सिंह चौहान, ठाकुरदास बौद्धिस्थ, विनय कुमार, के.लाल, महेंद्र बाबू, आनंद सिंह, रतन सिंह, संजू पलवार, भवानी शंकर, नरेश पलवार, शंकर लाल, राकेश बाबू, रजनी, बबिता, बिल्ला, सरोज, कमला, शांति, भारती, मुकेश बाबू, राकेश इंदोलिया, प्रदीप कुमार, विशंभर सिंह, सुरेंद्र सिंह बौद्ध, श्याम सुंदर, सरनाम सिंह, बलवीर सिंह, पवन कुमार, अभिलाख सिंह, देवराज, पिंकी, रेखा माहौर, हेमलता, अनुदेवी, रेखा, सतीश गौतम और राकेश बाबू सहित कई जागरूक और जिम्मेदार लोगों ने सहभागिता निभाई।
“बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय” के संकल्प के साथ समापन
कार्यक्रम के समापन पर बहुजन मिशन के लक्ष्यों को साकार करने के लिए संगठित संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया। यह शिविर बहुजन समाज की एकता और विचारधारा को मजबूती प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।
(XMT News, आगरा)
आगरा में बहुजन चिंतन शिविर का आयोजन, कांशीराम के बहुजन आंदोलन को आगे बढ़ाने पर चर्चा
Advertisements
Advertisements