आगरा: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में एक छात्र को अपने एडमिट कार्ड में दर्ज गलत जानकारी के कारण परीक्षा देने से रोक दिया गया। यह मामला श्रीमती शहजादी बेगम इंटर कॉलेज, आगरा का है, जहां साहिब नामक छात्र के एडमिट कार्ड में जेंडर की गलती दर्ज कर दी गई। स्कूल प्रशासन ने छात्र को ‘मेल’ की जगह ‘फीमेल’ दर्ज कर दिया, जिससे उसे परीक्षा केंद्र में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
स्कूल प्रशासन ने दिया आश्वासन, लेकिन गलती नहीं सुधारी
जानकारी के अनुसार, जब छात्र को इस गलती का पता चला, तो उसने तुरंत स्कूल प्रशासन को इसकी शिकायत की। हालांकि, प्रशासन ने उसे आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन अंतिम समय तक एडमिट कार्ड में कोई सुधार नहीं किया गया।
परीक्षा केंद्र पर रोका गया, उच्च अधिकारियों के आदेश की मांग
सोमवार को जब साहिब राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, नैनाना जाट में परीक्षा देने पहुंचा, तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा केंद्र के अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह केवल छात्राओं का परीक्षा केंद्र है, और यहां किसी भी छात्र को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
अधिकारियों ने छात्र को निर्देश दिया कि यदि उसे परीक्षा देनी है तो वह उच्च अधिकारियों से लिखित आदेश लेकर आए। इस कारण, छात्र को परीक्षा केंद्र से वापस लौटना पड़ा।
छात्र के भविष्य पर संकट, शिक्षा विभाग से सवाल
इस घटना के बाद सवाल उठता है कि क्या प्रशासन इस गलती को समय रहते सुधार पाएगा, या फिर एक छात्र का पूरा साल इसी लापरवाही की भेंट चढ़ जाएगा?
शिक्षा विभाग से इस लापरवाही पर जवाब मांगा जा रहा है, ताकि छात्र को न्याय मिल सके।