ये प्रमुख चहरे लड़ रहे चुनाव
11 सीटों पर रोचक है मुकाबला
मुंबई की 11 सीटों पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की शिवसेनाओं के बीच सीधा मुकाबला है। आठ सीटों पर उद्धव की शिवसेना एवं भाजपा के बीच, नौ सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच, एक सीट पर राकांपा (शरदचंद्र पवार) और भाजपा के बीच, तीन सीटों पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और कांग्रेस के बीच, दो सीटों पर अजीत पवार और शरद पवार की राकांपा के बीच तथा एक सीट पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना एवं अजीत पवार की राकांपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। मुंबई की 36 सीटों पर 420 उम्मीदवारों के बीच हो रहे ये मुकाबले जहां नई सरकार की दिशा तय करेंगे, वहीं देश की आर्थिक राजधानी पर किसी दल विशेष का वर्चस्व भी खत्म हो सकता है।