HomeBusinessGuru Nanak Jayanti पर इन शहरों में नहीं हैं बैंक की छुट्टी,...

Guru Nanak Jayanti पर इन शहरों में नहीं हैं बैंक की छुट्टी, चेक करें हॉलिडे लिस्ट

आज देशभर में गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कई शहरों में बैंक हॉलिडे का एलान किया है तो कुछ शहरों में आज भी बैंक खुले रहेंगे।
गुरु नानक जयंती का पर्व सिख समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण पर्व है। दरअसल, यह सिख के पहले गुरु यानी गुरु नानक जयंती का प्रतीक है। इसे गुरपुरब (Gurpurab) भी कहा जाता है। हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन यह जयंती मनाई जाती है। इस मौके पर कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहते हैं। आज भी देश के कई राज्यों के बैंक बंद हैं।

Advertisements

इन राज्यों में नहीं है छुट्टी

केंद्रीय बैंक द्वारा जारी हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List) के अनुसार आज अहमदाबाद, बेलापुर,भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, तेलंगाना, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकता,लखनऊ,मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, शिमला के बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी बैंकों खुले रहेंगे।

Advertisements
Advertisements

नवंबर में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 17 नवंबर 2024 को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 नवंबर को कनकदास जयंती के मौके पर कर्नाटक के बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 नवंबर 2024 को चौथा शनिवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 नवंबर को रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद।

ऑनलाइन सर्विस रहेगी चालू

बैंक बंद होने के बाद भी कस्टमर को ऑनलाइन सर्विस सुचारू रूप से मिलेगी। वह आसानी से एटीएम सर्विस, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से लेन देन कर सकते हैं।

कैसे तय होता है बैंक हॉलिडे

देश के सेंट्रल बैंक यानी आरबीआई द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट तैयार किया जाता है। आरबीआई सभी क्षेत्रीय और राज्य के त्योहारों के अनुसार यह लिस्ट तैयार करता है। इसके अलावा इस लिस्ट में बैंक का साप्ताहिक अवकाश और नेशनल हॉलिडे भी शामिल होता है। बैंक हॉलिडे लिस्ट सभी शहरों का अलग होता है। ऐसे में आरबीआई लोगों को सलाह देता है कि वह हॉलिडे लिस्ट चेक करने के बाद ही बैंक जाए। आपको बता दें कि देश के सभी बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे-चौथे शनिवार को बंद रहते हैं

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments