HomeBusinessआज अलॉट होंगे शेयर, यहां जानें कैसे चेक करें स्टेटस

आज अलॉट होंगे शेयर, यहां जानें कैसे चेक करें स्टेटस

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच आईपीओ का सिलसिला जारी है। बाजार के निवेशकों का फोकस Waaree Energies IPO की लिस्टिंग पर बनी हुई है। बता दें कि आज निवेशकों को आईपीओ अलॉट होगा। अगर आपने भी आईपीओ में निवेश किया है तो आपको अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर लेना चाहिए।
हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इस आईपीओ कितने प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की उम्मीद है।

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

अगर आपने भी वारे एनर्जीस के आईपीओ में निवेश किया है तो आपको एक बार अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर लेना चाहिए। अलॉटमेंट स्टेटस चेक करके आप जान सकते हैं कि आपको शेयर अलॉट हुआ है या नहीं।

Advertisements

बीएसई की वेबसाइट से चेक करें स्टेटस

  • सबसे पहले इस लिंक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें।
  • इसके बाद इश्यू टाइप में इक्विटी पर क्लिक करें।
  • अब इश्यू नाम में Waaree Energies Limited को सेलेक्ट करें।
  • अब एप्लीकेशन नंबर या फिर पैन नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करके सर्च बटन को सेलेक्ट करें।
  • अब स्क्रीन पर आपको अलॉटमेंट स्टेटस शो हो जाएगा।

    Waaree Energies IPO के बारे में

    Waaree Energies IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 से 23 अक्टूबर 2024 तक खुला था। इन तीन दिनों में आईपीओ कुल 76.34 टाइम्स सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ में सबसे ज्यादा दिलचस्पी संस्थागत निवेशकों (QIP) ने दिखाई है। बता दें कि इस आईपीओ का लॉट-साइज 9 शेयर है। वहीं आईपीओ का प्राइस बैंड 1,427 रुपये से 1,503 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने इस आईपीओ 3,600 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया था। इसके अलावा 48 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी हुए थे।

    Advertisements
    Advertisements

    क्या कहता है ग्रे मार्केट (Waaree IPO GMP)

    ग्रे मार्केट के अनुसार वारे एनर्जी की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी के शेयर 1,550 रुपये से 1,570 रुपये प्रति शेयर के साथ लिस्ट होंगे। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 105 फीसदी रिटर्न के साथ लिस्ट होंगे।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments