पैट कमिंस ने वॉर्नर की वापसी को लेकर उनसे जो कहा वो सुनकर निश्चित ही इस बल्लेबाज को अच्छा नहीं लगा होगा। कमिंस ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि उनकी और वॉर्नर की इस मसले पर बात हुई थी और टेस्ट कप्तान ने वॉर्नर को कमेंट्री पर ध्यान देने को कहा है। कमिंस ने कहा, “डेव , हम लोग काफी रोमांचित हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। हम इस बारे में बात करते रहेंगे। मैं कुछ दिन पहले वॉर्नर से मिला था। उन्होंने मुझसे पूछा था कि मैं इस बारे में क्या सोचता हूं। मैंने कहा था कि थंडर की कप्तानी के लिए शुभकामनाएं। मैं आपकी फॉक्स पर कमेंट्री सुनने का इंतजार करूंगा।”
ये दो खिलाड़ी ले सकते हैं जगह
वॉर्नर ने ये बात तब कही है जब ऑस्ट्रेलिया के पास टेस्ट में उस्मान ख्वाज का सलामी जोड़ीदार नहीं है। वॉर्नर के जाने के बाद स्टीव स्मिथ को ओपनर के तौर पर आजमाया गया था लेकिन वह फेल हो गए। चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने साफ कर दिया है कि अब स्मिथ टेस्ट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे। सेलेक्टर्स न्यू साउथ वेल्स के 19 साल के ओपनर सैम कोंसटास और विक्टोरिया के मार्कस हैरिस को मौका दे सकती हैं।