बसपा प्रत्याशी कर चुके नामांकन दाखिल
संभल के मूसापुर ईसापुर गांव निवासी बसपा प्रत्याशी रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा पार्टी के पश्चिमी यूपी के प्रभारी ग्रीश चंद्र जाटव, मुरादाबाद मंडल के कोआर्डिनेटर रणविजय सिंह, जफर आलम, जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सागर और संभल के बसपा जिलाध्यक्ष संसार सिंह के साथ कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ कुछ कार्यकर्ता भी कलक्ट्रेट में प्रवेश करना चाहते थे लेकिन, पुलिस ने बाहर की रोक दिया। बसपा प्रत्याशी ने प्रस्तावक सचिन सागर की मौजूदगी में आरओ एसीएम प्रथम संतदास पवार को जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में नामांकन पत्र सौंपा।
54 दावेदार, सिर्फ दो ने कराया नामांकन
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र को चार जोन और 39 सेक्टर में बांटा
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए चार जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। मतदान केंद्रों पर पुलिस-प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। वोटरों को लुभाने के लिए लालच देने वालों की पकड़-धकड़ के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।
13 सितंबर 2024 को मतदान होना है
- उप निर्वाचन-2024 को सकुशल निर्विघ्न एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए तैयारी चल रही है।
- विधानसभा क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है।
- 39 सेक्टर बनाए गए हैं।
- स्थायी निगरानी के लिए तीन टीमें बनी हैं। इसमें शिफ्टवार नौ कर्मचारी ड्यूटी करेंगे।
- 480 मतदान कार्मिक और पीठासीन अधिकारी होंगे।
- इसमें 10 प्रतिशत आरक्षित रहेंगे। इतने ही मतदान अधिकारी, प्रथम व द्वितीय 480-480 लगाए गए हैं। इ
- नमें भी 10 प्रतिशत आरक्षित रहने हैं। तृतीय मतदान अधिकारी भी 480 ही रहेंगे।
- कुल 1920 कार्मिकों को मतदान कराना है।
- इसके अलावा पुलिस विभाग के जवान और अन्य स्टाफ चुनाव में लगेगा।
- प्रशासन के अधिकारी भी भ्रमण पर रहेंगे। करीब ढाई कर्मचारियों को चुनाव में लगाया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि 28 व 29 अक्टूबर को कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय पालीटेक्निक (पुरुष), मुरादाबाद में होगा। 25 कर्मिकों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है।