Shubman Gill को दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11 में मिलेगी जगह?
पंत बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। पंत ने मैच में 99 रन की पारी खेलकर वापसी की थी। दूसरी पारी में वह विकेटकीपिंग करते हुए नजर नहीं आए थे।
Jasprit Bumrah को लेकर Gautam Gambhir ने क्या कहा?
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए इस सत्र में तीनों टेस्ट खेले है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी अब ज्यादा समय नहीं बचा है। तो गंभीर से जब ये पूछा गया कि दूसरे टेस्ट के बाद बुमराह को आराम दिया जा सकता है? इस पर गंभीर ने कहा कि एक बार पूरी सीरीज होने के बाद हमारे पास 10-12 दिन होंगे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच खेला जाएगा। ऐसे में गेंदबाजों के पास आराम का अच्छा समय होगा। बात सिर्फ बुमराह की नहीं, बल्कि हमें सभी गेंदबाजों को फ्रेश रखना है।