कमच्छा, महमूरगंज, रथयात्रा की तरफ से स्टेडियम जाने वालों के लिए पार्किंग

  • बीटीएस स्कूल, नटराज सिनेमा ग्राउंड, अरिहंत बेसमेंट, चंद्रिका नकर कालोनी में सड़क किनारे।

 

विधानसभा उत्तरी, शिवपुर और अजगरा से आने वाले वाहनों की पार्किंग

  • काशी विद्यापीठ गेट नंबर एक के अंदर।
  • काशी विद्यापीठ स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्राउंड।

विधानसभा रोहनिया, सेवापुरी से आने वाले वाहनों की पार्किंग

  • रेलवे ग्राउंडकार्यक्रम के दौरान रथयात्रा चौराहा से कोई वाहन सिगरा स्टेडियम की ओर नहीं जा पाएगा। इन्हें आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट कर महमूरगंज चौराहा होते भेजा जाएगा।

वीआइपी, अधिकारी, स्काेर्ट व कर्मचारियों के लिए पार्किंग

  • वीवीआइपी पार्किंग रूद्राक्ष परिसर (ऊपरी तल) केवल पास युक्त वाहन।
  • बेसमेंट में पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों के वाहन।
  • नगर निगम परिसर प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन।
  • पुलिस के वाहन रूद्राक्ष के पीछे बीएसएनएल आफिस वाली रोड पर।
  • सीआरपीएफ के सामने नगर निगम की बाउंड्री से सटे स्कोर्ट वाहनों के लिए पार्किंग।