HomeEntertainmentइंडिया में सुस्त लेकिन विदेशो में मस्त, बुलेट ट्रेन बन वैट्टेयन ने...

इंडिया में सुस्त लेकिन विदेशो में मस्त, बुलेट ट्रेन बन वैट्टेयन ने की तगड़ी कमाई

रजनीकांत की फिल्म ‘वैट्टेयन’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर हालिया रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। इंडिया में ही नहीं, फिल्म का जादू विदेशी ऑडियंस के सिर चढ़कर भी बोल रहा है।

Advertisements

एक तरफ जहां राजकुमार राव की फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ और आलिया भट्ट’ की ‘जिगरा’ को वर्ल्डवाइड कमाई के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ थलाइवा स्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ने महज आठ दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Advertisements

फिल्म का कमाल 9वें दिन भी दुनियाभर में साफ तौर पर देखने को मिला। चलिए ‘वैट्टेयन’ की वर्ल्डवाइड कमाई पर एक नजर डालते हैं।

Advertisements

वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के पार पहुंचा ‘वैट्टेयन’ का कलेक्शन

तमिल भाषा में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वैट्टेयन’ का इंडिया में कलेक्शन भले ही एक हफ्ते बाद सुस्त हो गया हो, लेकिन दुनियाभर में इस मूवी के लिए कितना क्रेज लोगों के अंदर है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म के 9 दिनों के कलेक्शन से लगा सकते हैं। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने दुनियाभर में 77 करोड़ से ओपनिंग की थी और 8 दिन बाद भी मूवी की दुनियाभर में पकड़ काफी मजबूत है।

साउथ सिनेमा के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 9वें दिन के आंकड़े शेयर कर दिए हैं। रजनीकांत की इस फिल्म ने दुनियाभर में शुक्रवार को सिंगल डे पर टोटल 16.04 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड 318.16 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

हर दिन ‘वैट्टेयन’ की ग्लोबल स्तर पर हुई कितनी कमाई?

दुनियाभर में 77 करोड़ से ओपनिंग करने वाली रजनीकांत की ‘वैट्टेयन’ ने रिलीज के दूसरे दिन 45.26 करोड़, तीसरे दिन 47.87 करोड़, चौथे दिन 41.32 करोड़, पांचवें दिन 27.80 करोड़, छठे दिन 24.16 करोड़, सातवें दिन 20.58 करोड़ और आठवें दिन 17.23 करोड़ का टोटल बिजनेस किया था। फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में अभी तक टोटल 100 करोड़ तक की कमाई कर ली है।

टीजे ज्ञानेवल ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। मूवी में थलाइवा स्टार रजनीकांत और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह और फहाद फासिल ने भी अहम भूमिका निभाई। इस हफ्ते कोई भी बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है, ऐसे में उम्मीद लगाईं जा सकती है कि ‘वैट्टेयन’ वीकेंड पर फिर रफ्तार पकड़ेगी।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments