कोरोना वायरस के कारण भारतीय सेना ने 16 अप्रैल से होने वाले अपने द्वि-वार्षिक सेना कमांडरों के सम्मेलन को स्थगित कर दिया है। इसका उद्देश्य COAS की अध्यक्षता में बैठक में भारत और आसपास के कई अन्य महत्वपूर्ण पॉइंट के साथ सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करना था। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते कई और कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।दरअसल, लगातार कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल, कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4643 हो गई है। हालांकि, इनमें से 401 लोग ठीक भी हो गए हैं। वहीं, वायरस के कारण देश में 149 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है।