HomeEntertainmentन्यूजीलैंड के नए-नवेले कप्तान ने दिखाए आक्रामक तेवर, टीम इंडिया को दी...

न्यूजीलैंड के नए-नवेले कप्तान ने दिखाए आक्रामक तेवर, टीम इंडिया को दी घर आकर मात देने की चेतावनी

भारत दौर पर आने वाली न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम को हाल ही में एक नया कप्तान मिला है। केन विलियमसन की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम को कप्तानी मिली है। लैथम ने काम शुरू करने से पहले ही अपने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। न्यूजीलैंड के इसी महीने भारत का दौरा करना है। कीवी टीम के कप्तान ने टीम इंडिया को ही चुनौती दे डाली है।

Advertisements

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज से पहले टीम साउदी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और ऐसे में लैथम को कप्तानी सौंपी गई है। साउदी ने इस्तीफा श्रीलंका में मिली हार के बाद दिया है। कप्तान के तौर पर लैथम का पहला असाइनमेंट भारत दौरा है जो काफी मुश्किल माना जाता है।

Advertisements

लैथम ने दिखाए तेवर

कप्तान बनने के बाद लैथम ने अपनी टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि वह भारत के खिलाफ बिना डर के खेले। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम भारत को उसके घर में चुनौती देगी। उन्होंने कहा, “मेरे विचार में हमें अच्छा काम जारी रखना चाहिए। मैं अपनी टीम की स्पिन पर निर्भर करूंगा। भारत जाना अच्छी चुनौती है। एक बार हम वहां चले गए, उम्मीद है कि हम वहां पूरी स्वतंत्रता के साथ खेल सकेंगे, बिना डर के खेलेंगे और उन्हें हराने की कोशिश करेंगे। अगर हम ऐसा कर पातें हैं तो हम अपने आप को ही मौका देंगे।”

Advertisements

कर लिया होमवर्क

लैथम ने भारत में खेली गई टेस्ट सीरीजों पर नजर डाली है और यहां खेलने का तोड़ा निकाला है। उनका मानना है कि भारत में भारत के खिलाफ जीत हासिल करने का तरीका आक्रामक क्रिकेट ही है। उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि भारत में जिन टीमों ने पहले अच्छा खेल दिखाया है वह काफी आक्रामक रही हैं, खासकर बैट से। वह कुछ शॉट खेलते हैं जिससे टीम इंडिया दबाव में आ जाती है। हम फैसला करेंगे कि हमें वहां जाकर किस तरह से खेलना है। उम्मीद है कि हम अच्छी तरह से तालमेल बिठा सकेंगे।”

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments