HomeEducationबड़ी खबर, आरआरबी टेक्नीशियन, एसआई, जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल...

बड़ी खबर, आरआरबी टेक्नीशियन, एसआई, जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी

आरआरबी टेक्नीशियन, एसआई, जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से इन सभी पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी अब निर्धारित डेट्स के अनुसार अपनी परीक्षा तैयारियों को और भी तेज कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements

इन डेट में होगा एग्जाम

आरआरबी की ओर से जारी किये गए शेड्यूल के मुताबिक RRB ALP (CEN 01/2024) के लिए सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक करवाया जाएगा। RPF SI (CEN RPF 01/2024) परीक्षा का आयोजन 2 से 5 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। आरआरबी टेक्नीशियन (CEN 02/2024) भर्ती परीक्षा 16 से 26 दिसंबर 2024 तक संपन्न करवाई जाएगी। इसके अलावा JE & Others (CEN 03/2024) के लिए सीबीटी 1 एग्जाम का आयोजन 6 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

Advertisements

एग्जाम से 10 दिन पूर्व जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप

इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी कर दी जाएगी। इससे अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकेंगे और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की तैयारी कर पायेंगे। एससी/ एसटी अभ्यर्थियों के लिए भी ट्रैवल अथॉरिटी एग्जाम से 10 दिन पूर्व जारी की जाएगी।

एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व

आरआरबी की ओर से उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments