HomeAutomobileApple भारतीयों को देगा सौगात, चार नए स्टोर ओपन करेगी कंपनी; कौन...

Apple भारतीयों को देगा सौगात, चार नए स्टोर ओपन करेगी कंपनी; कौन से होंगे शहर

 एपल भारत में अपने स्टोर्स में इजाफा करने का प्लान कर रहा है। कंपनी आने वाले दिनों में पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में चार नए स्टोर ओपन करेगी। कंपनी ने कहा कि वह इस महीने अपने मेड इन इंडिया iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की बिक्री भी शुरू करने वाली है।

Advertisements

भारत में ओपन होंगे नए एपल स्टोर

एपल ने कहा कि हम भारत में नए स्टोर ओपन करने की योजना बना रहे हैं। हम देशभर में आईफोन के प्रति क्रेज से प्रेरित होकर यह प्लान कर रहे हैं।

Advertisements

Apple के रिटेल सीनियर वाइस प्रेसीडेंट डिएड्रे ओब्रायन ने एक बयान में कहा कि हम सर्विस को बेहतर और ग्राहकों की क्वेरीज जल्दी सॉल्व करना चाहते हैं। इन स्टोर के अगले साल तक ओपन किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने ये भी घोषणा की कि वह अब भारत में iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन बनाएगी।

2017 में शुरू हुआ था आईफोन प्रोडक्शन

एपल अब iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max समेत पूरे iPhone 16 लाइनअप का प्रोडक्शन भारत में कर रहा है। बता दें एपल ने 2017 में भारत में आईफोन का निर्माण शुरू किया था।

Advertisements

बयान में कहा गया कि भारत में बने iPhone 16 Pro और Pro Max जल्द ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। एपल ने अप्रैल 2023 में भारत में अपने दो स्टोर खोले थे, जिनमें पहला दिल्ली में और दूसरा मुंबई में।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments