HomeEntertainmentअगले 3 दिन कैसा रहने वाला है कानपुर का मौसम? जानें मुकाबला...

अगले 3 दिन कैसा रहने वाला है कानपुर का मौसम? जानें मुकाबला होगा या धुल जाएगा

भारत और बांग्‍लादेश के बीच कानपुर में खेला जा रहा दूसरा टेस्‍ट बारिश के कारण लगातार प्रभावित हो रहा है। मुकाबले के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हुआ था। वहीं दूसरे दिन एक गेंद तक नहीं फेंक जा सकी और दिन का खेल समाप्‍त हो गया। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि अगले 3 दिन कैसे गुजरने वाले हैं। उन्‍हें अगले तीन दिन मैच देखने को मिलेगा या मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा।

Advertisements
Advertisements

accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को कानपुर में रुक-रुककर बारिश हो सकती है। 29 सितंबर को शहर में 59 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। सुबह-सुबह बारिश की संभावना ज्‍यादा है। कानपुर में रविवार सुबह 1.4 MM बारिश हो सकती है। 98 प्रतिशत तक बादल छाए रहेंगे। दोपहर में बादल जरूर छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के ज्‍यादा आसार नहीं है। ऐसे में मुकाबला देर से शुरू होने की संभावना है।

Advertisements

चौथे और 5वें दिन मुकाबला देखने को मिल सकता है। सोमवार को कानपुर में 3 प्रतिशत और मंगलवार को 1 प्रतिशत बारिश की संभावना है। सोमवार को धूप निकलेगी। हालांकि, सुबह हल्‍के बादल छाए रहने के आसार हैं। दूसरी ओर 1 अक्‍टूबर को हल्‍के बाद छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की ज्‍यादा संभावना नहीं है। 41 प्रतिशत तक बादल छाए रह सकते हैं।

मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश ने पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए थे। पहले दिन बारिश के कारण मैच प्रभावित रहा। ओपनर जाकिर हसन ने 24 गेंदों का सामना किया और वह खाता नहीं खोल पाए। शादमान इस्लाम ने 24 और कप्‍तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 31 रन बनाए थे। मोमिनुल हक 40 रन और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से आकाश दीप ने 2 और अश्विन ने 1 विकेट लिया।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments