कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) छोटे पर्दे का सबसे शानदार और मशहूर रियलिटी शो माना जाता है। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लंबे अरसे से इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं।
फिलहाल केबीसी 16 (KBC 16) को लेकर बिग बी का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। क्योंकि 11 अक्टूबर को अमिताभ के जन्मदिन विशेष के मौके पर कौन बनेगा करोड़पति 16 के मंच पर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और उनके बेटे जुनैद खान एक साथ शिरकत करने वाले हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इन दोनों की तरफ से उन्हें एक सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है।
केबीसी 16 में आएंगे आमिर और जुनैद
हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म महाराज से फैंस का दिल जीतने वाले जुनैद बतौर एक्टर अपनी छाप छोड़ चुके हैं और अब वह पिता आमिर खान संग कौन बनेगा करोड़पति 16 के मंच पर भी जलवा बिखरने को तैयार हैं। शनिवार को सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर केबीसी 16 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है।
इसमें आमिर और जुनैद एक साथ नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं- अमित जी को पता नहीं लगना चाहिए कि हम लोग आज शो पर हैं। आने वाले 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के बर्थडे स्पेशल के तौर पर इस एपिसोड को टेलीकास्ट किया जाएगा।
इससे पता लगता है कि अमिताभ के बर्थडे पर आमिर खान और जुनैद खान की तरफ से उनको कुछ स्पेशल गिफ्ट मिलता भी दिख सकता है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार आमिर केबीसी शो में आ चुके हैं।
चंद्र प्रकाश बने पहले करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 का आधा सफर लगभग खत्म हो गया है और शो को हाल ही में अपना पहला करोड़पति मिला है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रहने वाले चंद्र प्रकाश ने 1 करोड़ रुपये की धनराशि जीती है।