HomeEducationमध्य प्रदेश टीईटी प्राइमरी लेवल की परीक्षा के लिए 1 अक्टूबर से...

मध्य प्रदेश टीईटी प्राइमरी लेवल की परीक्षा के लिए 1 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन, नोटिफिकेशन जारी

मध्य प्रदेश में प्राइमरी लेवल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राज्य कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों के साथ ही एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकेगा।

Advertisements

10 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से एमपी टीईटी 2024 प्राइमरी लेवल का एग्जाम 10 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट का एग्जाम प्रातः 9 बजे से 11:30 तक एवं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

आवेदन शुल्क

एमपी टीईटी 2024 आवेदन पत्र भरने के साथ अनारक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये जमा करना होगा वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग/ ईडब्ल्यूएस/ दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने पर पोर्टल शुल्क 60 रुपये एवं रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से आवेदन करने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये अतिरिक्त जमा करना होगा।

कैसे कर सकेंगे आवेदन

अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्वयं ही एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा आप कियोस्क के माध्यम से या रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसमें संशोधन का मौका दिया जाएगा। संशोधन के लिए करेक्शन विंडो 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी एवं इसके लिए लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments