शेयर बाजार में निवेश के लिए अब सुनहरा मौका आ गया है। जी हां, अगर आप भी डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो बता दें वेदांता (Vedanta) साल का चौथा लाभांश देने वाला है। बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने इसका एलान किया था। वेदांता लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि वह शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड दे सकती है। इसको लेकर जल्द ही बोर्ड मीटिंग होगी।
वेदांता बोर्ड मीटिंग की तारीख
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 8 अक्टूबर 2024 को बोर्ड की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में डिविडेंड को लेकर फैसला लिया जा सकता है। कंपनी शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड दे सकती है। अगर बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड को लेकर फैसला लिया गया तो डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर 2024 होगा।