HomeNationalकौन हैं Miss India Universe 2024 का ताज अपने सिर पर सजाने...

कौन हैं Miss India Universe 2024 का ताज अपने सिर पर सजाने वाली Riya Singha और कैसा रहा अब तक का सफर

रविवार 22 सितंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता Miss India Universe 2024 का खिताब रिया सिंघा ( Riya Singha) ने अपने नाम कर लिया है। ये प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती है और इसकी विजेता (Miss Universe India 2024 Winner) भारत को मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस साल ये अवसर रिया सिंघा को मिला है। उन्होंने मिस इंडिया यूनिवर्स की प्रतियोगिता के दौरान अपनी अद्भुत सूझबूझ और खूबसूरती का परिचय दिया है।

इस साल आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में 2015 में मिस इंडिया यूनिवर्स (Miss India Universe) रह चुकीं उर्वशी रौतेला, बतौर जज शामिल हुईं और उन्होंने अपने हाथों से ये ताज रिया सिंघा के सिर पर सजाया। आज से 9 साल पहले उर्वशी ने भी इस ताज को पहना था। इसे रिया को पहनाते समय उर्वशी के चेहरे पर गजब की खुशी देखने को मिली, जिसके बारे में बाद में उन्होंने बताया कि वो भी इन लड़कियों जैसा ही महसूस कर रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि भारत इस साल फिर से मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करेगा।

Advertisements

आइए जानें कौन हैं रिया सिंघा और अभी तक का कैसा रहा है इनका सफर (Riya Singha Life Journey)।

Advertisements

कौन हैं रिया सिंघा?

आपको बता दें कि रिया सिंघा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं और अभी महज 19 साल की हैं। इनके माता-पिता का नाम रीता सिंघा और ब्रिजेश सिंघा है। अभी रिया अपनी पढ़ाई जीएसएल यूनिवर्सिटी, गुजरात से कर रही हैं।

16 साल में शुरु की मॉडलिंग

इन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू किया था और मिस टीन गुजरात का खिताब भी जीत चुकी हैं। रिया की उपलब्धियां यहीं खत्म नहीं होतीं। साल 2023 में इन्होंने भारत का मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी प्रतिनिधित्व किया था। ये प्रतियोगिता मैड्रिड में आयोजित की गई थी, जिसमें 25 अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में रिया ने टॉप 6 में अपनी जगह बनाई थी।

रविवार को मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज हासिल करने के बाद रिया ने बताया कि वो खुद को इस खिताब के काबिल समझती हैं और वो पूर्व मिस यूनिवर्स विजेताओं से काफी प्रेरणा भी लेती हैं। इस साल होने वाली मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में रिया सिंघा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Advertisements

साल 2021 में भारत ने जीता था मिस यूनिवर्स का खिताब

इस साल मैक्सिको में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें रिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसमें 100 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें से किसी एक के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजेगा। भारत को आखिरी मिस यूनिवर्स का खिताब साल 2021 में हरनाज संधू ने जिताया था।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments