नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के मरकज में जमा हुए तब्लीगी जमात के सदस्यों ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार को बेकाबू कर दिया है। एक दिन में तीन सौ से ज्यादा (386) नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले पौने दो सौ से ज्यादा तब्लीगी ही हैं। देशभर में संक्रमितों की संख्या 19 सौ को पार कर गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से बुधवार को छह लोगों की मौत हो गई जबकि 33 नए मामले सामने आए। अकेले मुंबई में ही 30 नए मामलों की पुष्टि हुई है। पुणे में दो और बुलढ़ाणा में एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में एक ही दिन में छह लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है।
उत्तर प्रदेश में दो लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से ये पहली मौतें हैं। देश में मरने वालों का आंकड़ा 49 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या में तेजी से जो बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है वो तब्लीगी जमात में शामिल लोगों के चलते है। एक दिन के भीतर संक्रमण के 386 मामले आए हैं, जिनमें से 186 तब्लीगी जमात के सदस्य हैं। देश में अभी तक संक्रमितों की संख्या 1903 हो गई है। इनमें 47 विदेशी, 49 मृतक और 132 स्वस्थ हो चुके लोग भी शामिल हैं।