HomeEducationनीट पीजी काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जल्द होगा जारी, AIQ सीट्स के...

नीट पीजी काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जल्द होगा जारी, AIQ सीट्स के लिए mcc.nic.in पर कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से नीट पीजी काउंसिलिंग 2024 शेडयूल जल्द ही जारी किया जा सकता है। काउंसिलिंग शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी होगा। इसके बाद ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीट्स के लिए एलिजिबल अभ्यर्थी तय तिथियों में काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनबीईएमएस की ओर से नीट पीजी काउंसिलिंग 3 चरणों में संपन्न करवाई जाएगी।

Advertisements

काउंसिलिंग प्रक्रिया

नीट पीजी काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही अभ्यर्थियों को तय तिथियों के अंदर पहले पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थियों को च्वाइस लॉकिंग करनी होगी। इसके बाद सीट आवंटन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी और इसके बाद अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट होगी उनको तय तिथियों में आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करके अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

Advertisements

काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

जो भी अभ्यर्थी ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी सीटों की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे हैं वे काउंसिलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज अभी से तैयार कर लें ताकि प्रक्रिया के दौरान आपको किसी भी प्रकार की समस्या न हो। काउंसिलिंग के लिए कुछ मुख्य दस्तावेज अलॉटमेंट लेटर, एडमिट कार्ड, रिजल्ट/ रैंक लेटर/ एमबीबीएस/ बीडीएस डिग्री/ सर्टिफिकेट हैं।

Advertisements

काउंसिलिंग से जुड़ी या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प डेस्क नंबर 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार पोर्टल exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। काउंसिलिंग से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments