HomeEntertainmentIC 814 में आतंकवादियों के नाम पर हुए विवाद को लेकर Dia...

IC 814 में आतंकवादियों के नाम पर हुए विवाद को लेकर Dia Mirza ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘आप इस पर कैसे बहस करेंगे’?

आईसी 814: द कंधार हाईजैक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई। लोगों ने निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) पर आतंकवादियों के नाम को बदलने का आरोप लगाया। इस विवाद पर एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) का रिएक्शन आया है।

Advertisements

दरअसल, साल 1999 में कंधार में आईसी 814 को जिन आतंकवादियों ने हाईजैक किया था, सीरीज में उनके नाम भोला और शंकर दिखाए गए। ऐसे में सीरीज में भोला और शंकर नाम दिखाने को लेकर निर्देशक की बुरी तरह आलोचना की गई। अनुभव सिन्हा ने बताया था कि उन्होंने नाम नहीं बदले हैं, प्लेन में चढ़ने के दौरान उन्होंने असल में खुद का यही नाम बताया था। अब दीया मिर्जा ने भी इसको लेकर रिएक्शन दिया है।

Advertisements

आतंकवादियों के नाम पर दीया मिर्जा का रिएक्शन

क्राइम थ्रिलर सीरीज आईसी 914 में जर्नलिस्ट का किरदार निभाने वालीं दीया मिर्जा ने गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में आतंकवादियों के नाम पर हुए बवाल पर रिएक्शन दिया है। अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि जो मायने रखता है वह है इरादा। मुझे नहीं लगता कि शो का इरादा किसी भी तरह की असहमति पैदा करना है। यही सबसे महत्वपूर्ण बात है और यही हमारी सच्चाई है। दूसरी बात यह है कि मुझे लगता है कि जिस चीज पर सवाल उठाया जा रहा है, वह सत्यापित और तथ्यात्मक है। आप इस पर कैसे बहस करेंगे?”

क्या है आईसी 814 की कहानी?

24 दिसंबर 1999 को नेपाल के काठमांडू से इंडियन एयरलाइं की फ्लाइट आईसी 814 को पांच आतंकवादियों ने हाईजैके कर लिया था जो अमृतसर, लाहौर और दुबई से होते हुए फ्लाइट को अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे और एक हफ्ते तक प्लेन को हाईजैक कर रखा था। इसी सच्ची घटना पर आईसी 814: द कंधार हाईजैक सीरीज आधारित है।

Advertisements

इस सीरीज में विजय वर्मा, राजीव ठाकुर, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, मनोज पाहवा, पत्रलेखा पॉल, पूजा कौर, सुशांत सिंह और यशपाल शर्मा और दीया मिर्जा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments