उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल के 60244 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन राज्यभर में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर आंसर की डाउनलोड के लिए जारी की गई। अब इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीपीआरपीबी की ओर से इस माह के अंत तक कटऑफ जारी कर दिया जायेगा जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को पीईटी/ पीएसटी एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।