लीडिंग टेक्नोलॉजी कंपनी Google जल्द ही अपने Neighbourly ऐप को डिसकन्टिन्यू करने वाला है। इस ऐप को 2018 में लॉन्च किया गया था। इस ऐप को लोकल हेल्प के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन यूजर्स के बीच लोकप्रिय नहीं होने की वजह से कंपनी अब इस ऐप को बंद करने जा रही है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप को मई 2018 में मुंबई, अहमदाबाद, मैसूर और कोयम्बटूर जैसे शहरों के लिए लॉन्च किया गया था। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इन शहरों में लॉन्च करने के कुछ महीनों के बाद ही इस ऐप को पूरे भारत में उपलब्ध करा दिया गया था।
Google के प्रवक्ता ने इस ऐप को बंद करने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, हमने आस-पास के लोगों की सहायता के लिए इस ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप के जरिए लोगों के रोजमर्रा के सवालों के उत्तर के लिए लॉन्च किया गया था। हालांकि, जितनी कंपनी को उम्मीद थी, उतना ये प्रोडक्ट लोकप्रिय नहीं हुआ। Google अपने नेक्स्ट बिलियन यूजर इनिशिएटिव के तौर पर इस ऐप को शट डाउन करने जा रहा है। इस ऐप को देशव्यापी 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान शट डाउन करने का फैसला किया गया है।