HomeUttar Pradeshयूपी की इस विधानसभा सीट पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में...

यूपी की इस विधानसभा सीट पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में कांग्रेस, सपा को गठबंधन की आस; घोषित किया प्रत्याशी!

वर्षों बाद लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव में सीसामऊ सीट पर एकला चलो की तैयारी में दिख रही है। इस सीट पर प्रभारी के तौर पर आए नेतृत्व के करीबी सांसद किशोरी लाल शर्मा के सामने जुटी दावेदारों की भीड़ से ये संकेत मिले हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी ने भी पदाधिकारियों के बीच माहौल बनाकर ऐसी ही मंशा जताई है। हालांकि, इससे इतर समाजवादी पार्टी को अभी गठबंधन धर्म निभाए जाने व साथ मिलकर लड़ने की पूरी आस है।

तिलक हाल में सांसद किशोरी लाल की उपस्थिति में पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी, हर प्रकाश अग्निहोत्री, शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, अवनीश सलूजा, राजेश गौतम, दिलीप बाजपेई, लल्लन अवस्थी, महेश मेघानी, दिलीप शुक्ला, तौफीक अहमद, वसुंधरा वर्मा, हाजी फजल हुसैन, गुफरान अहमद चांद आदि नेताओं ने दावेदारी करते हुए उन्हें आवेदन सौंपा है।

Advertisements
Advertisements

अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में कांग्रेस

एक साथ इतने दावेदारों के सामने आने से कांग्रेस नेतृत्व भी उत्साहित है। सूत्र बताते हैं, पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी नेतृत्व के सामने कहा है कि सपा उपचुनाव में वैसा महत्व नहीं दे रही, जैसे देना चाहिए। इसलिए अकेले भी चुनाव लड़ना पड़ा, तो पार्टी जमीन स्तर पर तैयारी में जुटी है। कांग्रेसी खेमे के दावेदारों को तैयारी में जुटे रहने के लिए कहा गया है। नेतृत्व के निर्णय का इंतजार है।

एआइसीसी सदस्य आलोक मिश्रा व विकास अवस्थी बताते हैं, पार्टी ने पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ा। इसका असर भी दिखाई पड़ा। उपचुनाव में जरूरत पड़ने पर पूरी ताकत से उतरेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments