HomeEntertainmentथ्रिल और सस्पेंस से भरपूर 'कान्ट किल मी' ओटीटी पर देगी दस्तक,...

थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर ‘कान्ट किल मी’ ओटीटी पर देगी दस्तक, टीजर लॉन्च में Arbaaz Khan ने बांधा समां

ओटीटी पर कंटेंट के नाम पर कई तरह के प्रयोग किए जाते हैं। अब वह पुराने दिनों की बात हो गई जब सिर्फ नए चेहरे या टीवी सितारे ही ओटीटी पर काम करते थे। अब बॉलीवुड स्टार्स भी ओटीटी का रुख करने से पीछे नहीं हट रहे।

Advertisements
Advertisements

अरबाज खान (Arbaaz Khan) की ‘तनाव‘ वेब सीरीज का पहला पार्ट काफी हिट रहा। वह अब इस सीरीज के दूसरे पार्ट के साथ हाजिर होने के लिए तैयार है। अरबाज न सिर्फ ओटीटी के शो में एक्टिंग करते हैं, बल्कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाले दूसरे शो को बढचढ़ कर प्रमोट भी करते हैं।

Advertisements

बेहतरीन कंटेंट से लैश हैं प्रोजेक्ट्स

20 वन एंटरटेनमेंट लिमिटेड प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित इस समारोह में वेब सीरीज Can’t Kill Me के कलाकारों की पूरी टीम मौजूद रही। इस अवसर पर अरबाज खान ने कहा, ”समीर मलिक अपने इस नए वेंचर के साथ कई प्रोजेक्ट कर रहे हैं और भविष्य में भी ये बड़े प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं। समीर जिंदादिल इंसान हैं।”

‘तनाव’ एक्टर ने आगे कहा, ”समीर मलिक की 20वन एंटरटेनमेंट लिमिटेड के प्रोजेक्ट्स बेहतरीन कंटेंट से लैश होंगे और इन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा। वेब सीरीज ‘कान्ट किल मी’ थ्रिल और ड्रामे से भरपूर है।”

सस्पेंस से भरपूर है शो

प्रोडक्शन हाउस हेड समीर मलिक ने इस दौरान कहा, ”हमने जब अरबाज खान से सम्पर्क किया, तो वह बिजी शेड्यूल से समय निकालकर आने के लिए तैयार हो गए। हम उनका शुक्रगुजार हैं कि हमारी टीम के एक बुलावे पर वह यहां टीजर लॉन्च के लिए आ गए। शो की बात करूं, तो यह सस्पेंस से भरपूर है, जिसके हर एक एपिसोड में एक नया सीक्रेट उजागर होगा।” बता दें कि यह सीरीज अगले कुछ महीनों में रिलीज कर दी जाएगी।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments